बदायूँ में सैनिक सम्मेलन का आयोजन

0
63

बदायूं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , डा0ओ0पी0 सिंह द्वारा पुलिस लाइन बदायूँ में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर,ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक,एलआईयू निरीक्षक व समस्त थाना प्रभारी,कम्प्यूटर आपरेटर तथा अन्य पुलिस अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे । सम्मेलन में उपस्थित पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुनकर उनके समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
अपराध गोष्ठी
सैनिक सम्मेलन के उपरांत पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गयी जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण / नगर, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना/शाखा प्रभारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। गोष्ठी के दौरान निर्देशित किया गया कि थानों पर पंजीकृत महिला सम्बन्धी अपराधों की लम्बित विवेचनाओं तथा अभियोगो का अनावरण करते हुए शीघ्र निस्तारण किया जाये । थानों पर अकारण कोई माल मुकदमाती लम्बित न रखने एंव लम्बित मालों के शीध्र निस्तारण करने के सम्बन्ध मे निर्देशित किया । अज्ञात मे दर्ज घटनाओं का शीघ्र अनावरण कर प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त वांछित अपराधी, पुरस्कार घोषित अपराधी को गिरफ्तार करने तथा गैंगस्टर, गुण्डा एक्ट, एनएसए, भूमाफिया व गौकशी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु भी निर्देशित किया गया। गैगंस्टर के अभियोगो मे अपराधियों की अवैध सम्पत्तिं चिन्हित कर धारा 14(1) के अन्तर्गत सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही तथा सभी प्रकार के माफियाओं के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही के दिशा निर्देश दिये गये। कम्प्यूटर आपरेटरों को निर्देशित किया गया कि आई0जी0आर0एस0 एवं जन-शिकायत प्रपत्रों का जल्द निस्तारण करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। माननीय न्यायालय के आदेशों की तामीला शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। अपराध नियंत्रण, जनपद मे कानून/शान्ति व्यवस्था एवं महिला सुरक्षा के दृष्टिगत धार्मिक स्थलों, मुख्य मार्गों, बाजारों व अन्य भीड़ वाले महत्वपूर्ण स्थानों पर पैदल गश्त को बढ़ाने एवं जनसामान्य से संवाद करने, आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारी भ्रमणशील रहे तथा पैदल गश्त करते हुए बैंक एटीएम व संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघनता से चैकिंग की जाये। महत्वपूर्ण / संवेदनशील स्थानों पर रात्रि गश्त व पिकेट डयूटियॉ लगाने व समय-समय पर चैक अवश्य करें । मिशन शक्ति के तहत महिलाओं तथा बालिकाओं कि सुरक्षा हेतु महिला सुरक्षा दल को प्रतिदिन समय से क्षेत्र मे भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया तथा थाने पर आने वाले प्रत्येक शिकायतकर्ता की समस्या को शालीनता पूर्वक सुनते हुए निष्पक्षतापूर्वक समयबध निस्तारण किया जाये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here