बदायूँ : 21 जनवरी। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 सिह, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, उप जिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा, सीएमओ डॉ0 प्रदीप वार्ष्णेय व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील सदर में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फारियादियों की शिकायतों को सुनकर अधिकारियों को गुणवत्तापूर्वक एवं समयवद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होनें फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। फरियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण कराने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप जो समय सीमा समस्याओं के निस्तारण की दी गई है उसी के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 109 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें से 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
—-
पोस्टर स्लोगन और कला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
बदायूँ : 21 जनवरी। जिलाधिकारी आदेश के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में डे-थर्ड का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत श्री गुरू नानक जूनियर हाईस्कूल बदायूँ व कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के कार्यक्रम में पोस्टर,खेलकूद एवम रंगोली प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। बालिकाओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत कन्या भ्रूण हत्या एवं समाज में महिलाओं के महत्व को दर्शाते हुए अलग-अलग प्रकार के स्लोगन एवं पेंटिंग के द्वारा महिलाओं की आत्मशक्ति को दर्शाते हुए कागज पर उतारा, जिसमें कक्षा 6 से 8 तक की बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में महिला शक्ति केन्द्र से जिला समन्वयक छवि वैश्य व विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलमअग्रवाल समस्त टीचर्स स्टाफ इत्यादि उपस्थित रहे।
—-