दातागंज पुलिस द्वारा ग्राम लहडौरा मे हुये सनसनीखेज दम्पत्ति हत्याकांड का खुलासा: कलयुगी सगा भाई ही निकला भाई और भाभी का कातिल, मौके से आलाकत्ल बरामद

0
146

रिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी दातागंज के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक दातागंज सौरभ सिंह के नेतृत्व मे कोतवाली दातागंज पुलिस द्वारा दातागंज क्षेत्र के ग्राम लहडौरा मे हुये दम्पत्ति हत्याकाँड के प्रकाश मे आये अभि0 उदयवीर पुत्र कन्हई सिंह निवासी ग्राम लहडौरा थाना दातागंज जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुक्त की निशादेही पर हत्या म प्रयुक्त कुल्हाडी , नल का हत्था व घटना के समय अभियुक्त के द्वारा पहनी गयी शर्ट जिस पर खून के धब्बे थे बरामद किये गये।
घटना क्रम :-
थाना दातागंज पर कन्हई सिंह पुत्र जंगीसिंह निवासी ग्राम लहडौरा थाना दातागंज जिला बदायूँ के द्वारा लिखित सूचना दी गयी कि दिनांक 15.12.22 को प्रातः थाना दातागंज पर पहुँचकर सूचना दी गयी कि दिनांक 14/15.12.22 को मेरा लडका सोमवीर व उसकी पत्नी खुशबू जोकि घर के बरमदे सो रहे थे और दूसरा लडका उदयवीर भी उसी घर मे अन्दर के कमरे मे लेटा था सुबह करीब 05.30 बजे जब हम घर आये तो घर का दरवाजा खुला हुआ था तो बरामदे मे चारपाई से नीचे जमीन पर सोमवीर व उसकी पत्नी खुशबू मरी पडी थी । उदयवीर अन्दर कमरे मे बन्द था कमरे का ताला लगा हुआ था और चाबी आँगन मे पडी हुयी थी उदयवीर को बाहर निकालने पर उसने बताया कि अमरसिंह व उसके लडके सत्येन्द्र ने दो तीन अज्ञात व्यक्तियो के साथ मिलकर मेरे बेटे व बहू को सरिया से पीट पीटकर मार डाला। इस सूचना पर तत्काल मु0अ0स0 569/22 धारा 147/302/323 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक दातागंज सौरभ सिंह द्वारा प्रारंभ की गयी तथा मौके पर पहुँचकर पुलिस /फारेन्सिक टीम द्वारा घटना स्थल का गहराई से निरीक्षण किया गया । तो मौके पर मिले साक्ष्यो से घटना के चस्मदीद गवाह उदयवीर द्वारा बताया गया पूरा घटना क्रम झूठा पाया गया इस सम्बन्ध मे और अधिक गहराई से विवेचना करने पर यह तथ्य प्रकाश मे आये कि वादी मुकदमा कन्हई सिंह के कुल पाँच पुत्र थे जिनमे से तीन पुत्र विवाहित ,एक अविवाहित व मृतक सोमवीर की शादी एक डेढ साल पहले ही हुयी है उदयवीर को यह लगता था कि सोमवीर अविवाहित रहेगा औऱ उसका व ओमवीर का हिस्सा भी उनके बाद उदयवीर के नाम आ जायेगा। परन्तु सोमवीर के शादी कर लेने व उसकी पत्नी के गर्भवती हो जाने के बाद से उदय़वीर काफी खफा रहने लगा । मृतक सोमवीर के पिता के नाम करीब 40 वीघा जमीन व एक प्लॉट कस्बा फरीदपुर बरेली मे भी था श्री कन्हई सिंह ने अपने बडे पुत्र बुधपाल को करीब 7 वीघा व दूसरे पुत्र धर्मवीर को 4 वीघा जमीन दे दी थी तथा उदयवीर को मात्र फरीदपुर मे एक प्लॉट ही दिया था जबकि मृतक सोमवीर के नाम 6.5 वीघा जमीन का अलग से बैनामा भी करा लिया था जिससे उदयवीर काफी रुष्ठ था । श्री कन्हई सिंह की वाकि जमीनो की देखरेख का जिम्मा भी सोमवीर के पास ही था । अभियुक्त उदयवीर ने अपने भाई सोमवीर व अपने पिता कन्हई से अपनी खेती का हिस्सा माँगा तो सोमवीर ने हिस्सा देने से साफ मना कर दिया तथा उदयवीर को काफी खरी खोटी सुनायी । इसके अलावा सोमवीर ने अपनी पत्नी खुशबू के कहने पर अपनी जमीन का कुछ हिस्सा बेचकर टैक्टर का लोन चुका दिया तो जमीन बिकने के कारण उदयवीर गुस्से के मारे तिलमिला गया और उसने सोमवीर व खुशबू को ठिकाने लगाने की योजना बनायी इस योजना के तहत दिनांक 12.12.22 को उदयवीर फरीदपुर से लहडौरा आकर अपने भाई व भाभी को ढिकाने लगाने का मौका ढूढंना शुरु कर दिया दिनांक 14/15-12.22 की रात्रि को समय़ करीब 03.00 बजे के आसपास घर मे रखे नल के हत्थे व कुल्हाडी की सहायता से सोमवीर व उसकी पत्नी के सिर पर ताबडतोड प्रहार कर उनकी निर्मम हत्या कर दी तथा खुद को बचाने के उद्देश्य से बरामदे मे बने कमरे के गेट मे बाहर से ताला लगाकर खिडकी के रास्ते कमरे मे घुसकर बैठ गया तथा वही से 112 नम्बर पर फोन कर पहले अमरसिंह पुत्र जंगीसिह व सत्येन्द्र पुत्र अमरसिंह जोकि इसके संगे चाचा व चचेरे भाई थे व दो तीन अज्ञात लोगो द्वारा घर मे घुसकर मारपीट करने व बाद मे सोमवीर व खुशबू की हत्या करने की सूचना दी । विधिवत साक्ष्य संकलन के पश्चात अभि0 उदयवीर पुत्र कन्हई सिंह को मुखबिर की निशादेही पर कमां समरेर रोड से गिरफ्तार किया गया । इस निर्मम हत्या काँड का कारण मृतक द्वारा अभि0 को पैतृक जमीनो मे हिस्सा न देना तथा अभियुक्त की इच्छा के विरुद्द शादी कर लेना तथा मृतका द्वारा वारिस को जन्म देने का प्रयास करना पाया गया। अभियुक्त की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद नल का लोहे का हत्था, एक अदद कुल्हाडी, घटना के समय अभियुक्त द्वारा पहनी हुयी रक्त रंजित शर्ट बरामद की गयी ।
गिरफ्तारी का स्थान – कमां समरेर रोड थाना क्षेत्र दातागंज बदायूं ।
गिरफ्तार किये गये अभि0गण का नाम- उदयवीर पुत्र कन्हई सिंह निवासी ग्राम लहडौरा थाना दातागंज जनपद बदायूँ
अभि0गण का अभियोग / अपराधिक इतिहास मु0अ0स0 569/22 धारा 302 भादवि
बरामदगी आलाकत्ल- एक अदद लोहे का नल का हत्था व एक अदद कुल्हाडी व घटना के समय अभि0 द्वारा पहनी गयी रक्त रंजित शर्ट ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम थाना दातागंज जनपद बदायूं-

  1. सौरभ सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना दातागंज जनपद बदायूँ ।
  2. व0उ0नि0 शिवेन्द्र सिंह
  3. उ0नि0 चन्द्रभान सिंह
  4. उ0नि0 अवधेश पारासर
  5. है0का0 महेन्द्र सिंह
  6. का0 बालकराम
    7.का0 लव कुमार
  7. म0का0 स्वाति शिशौदिया
  8. आरक्षी चालक है0का0 शिशुपाल सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here