लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का 8 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल दिनांक 12 जनवरी को जनपद इलाहाबाद जायेगा। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन पर अजय यादव ‘सम्राट‘ द्वारा (युवा दिवस) पर छात्र महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें निम्न प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे।
प्रतिनिधि मण्डल में शामिल है धर्मेन्द्र यादव पूर्व सांसद, ओम प्रकाश सिंह विधायक, डा0 आर0 के0 वर्मा विधायक, अतुल प्रधान विधायक, संदीप पटेल विधायक, राम आसरे विश्वकर्मा पूर्व मंत्री, योगेश चन्द्र यादव नि0 जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी एवं सैय्यद इफ्तेखार हुसैन नि0 महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी।