बदायूँ : 28 दिसम्बर। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने ज्योति, उचितदर विक्रेता ग्राम नरऊखुर्द ब्लाक जगत तहसील सदर, धर्मप्रकाश, उचितदर विक्रेता ग्राम पडौआ ब्लाक जगत तहसील सदर, रेखा देवी, उचितदर विक्रेता ग्राम शेखूपुर, ब्लाक उझानी तहसील सदर, सीमा देवी, उचितदर विक्रेता ग्राम हुसैनपुर करौतिया, ब्लाक सालारपुर में उचितदर की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय में उचितदर की दुकानें खुली पायी गयी, उचितदर की दुकानों पर विक्रेता उपस्थित मिलें, उचितदर की दुकानों पर आवश्यक समस्त सूचनायें यथा साईनबोर्ड, स्टॉक बोर्ड, सूचना पट इत्यादि प्रदर्शित पाये गये। ग्राम नरऊखुर्द, ग्राम पडौआ एवं ग्राम हुसैनपुर करौतिया में उचितदर विक्रेताओं द्वारा नामित नोडल अधिकारी की उपस्थिति में आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जा रहा था। ग्राम शेखूपुर में नोडल अधिकारी के अनुपस्थित होने के कारण विक्रेता द्वारा आवश्यक वस्तुओं का वितरण नहीं किया जा रहा था। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा तत्काल नोडल अधिकारी को बुलाकर उसकी उपस्थिति में आवश्यक वस्तुओं का वितरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
ग्राम शेखूपुर की उचितदर की दुकान पर उपलब्ध अग्निशमन यंत्र निष्प्रयोज्य पाया गया जिसे तत्काल रिफिल कराने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। ग्राम हुसैनपुर करौतिया में उचितदर की दुकान पर अग्निशमन यंत्र काफी उचाई पर लगा था, जिलाधिकारी, महोदय द्वारा अग्निशमन यंत्र नीचे लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित उचितदर की दुकान से सम्बन्धित कार्डधारकों से आवश्यक वस्तुओं के वितरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। कार्डधारकों द्वारा नियमानुसार निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न प्राप्त होने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक वस्तुओं के वितरण पर सन्तोष प्रकट किया गया।
—-
किसानों को न होने पाए कोई समस्या : नगर मजिस्ट्रेट
बदायूँ : 28 दिसम्बर। नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह ने उप जिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा जिला कृषि अधिकारी दुर्गेश कुमार जिला गन्ना अधिकारी रामकिशन एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ किसानों की समस्याओं को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक आयोजित की जिसमें विभागीय अधिकारियों के समक्ष किसानों ने अपनी समस्याओं को रखा।
किसान सम्मान निधि की समस्याओं पर सिटी मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिए कि जिन किसानों का सत्यापन नहीं हो पाया है उनका सत्यापन करा लिया जाए। तहसील स्तर पर कमेटी बनाई जाए जिसमें कृषि राजस्व विभाग के अलावा बैंक का भी प्रतिनिधि बैठकर किसानों की समस्याओं का समाधान करेगा। फसल बीमा के लिए उन्होंने बैंकों को निर्देशित किया है कि जो किसान फसल बीमा नहीं लेना चाहते हैं वह बैंक को लिखित रूप में दे दे। जिससे कि प्रीमियम काट कर उनमें जमा किया जा सके। विद्युत बकाए को लेकर किसानों ने समस्याएं रखी जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिए कि जहां ओवरलोडिंग की समस्या है वहां ट्रांसफार्मर एवं कनेक्शनों की जांच करा ली जाए यदि ओवरलोड ज्यादा है तो ट्रांसफॉर्मर बढ़ा दी जाए या कनेक्शन ज्यादा है तो कनेक्शन कम करा दिए जाएं। गन्ने की तौल को लेकर किसानों की समस्याओं पर सिटी मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिए कि गन्ना क्रय केंद्रों का बाट माप विभाग निरीक्षण करें जिससे घटताली की समस्याएं ना होने पाए। जिला गन्ना अधिकारी भी नियमित रूप से केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। पशुपालन विभाग से संबंधित शिकायतों पर सिटी मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिए कि बृहद गौशालाओं में जल्द से जल्द गोवंशो का संरक्षण सुनिश्चित किया जाए। किसानों ने शिकायत की है कि राशन कार्ड में यूनिट बढ़ाए नहीं जा रहे हैं। पूर्ति विभाग से संबंधित समस्याओं पर सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि सर्वे चल रहा है जिसके आधार पर नाम बढ़ाए जाएंगे। पर्यवेक्षण अधिकारियों की मौजूदगी में राशन वितरण कराया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here