बदायूँ : 02 दिसम्बर। बिजली की किल्लत दूर करने के लिए सरकार की ओर से सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए रूफटॉप योजना के तहत सरकार की ओर से लोगों को अपने मकान की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दी जा रही है। सरकार का उद्देश्य देश में बिजली की खपत को कम करके सौर ऊर्जा पर निर्भरता बढ़ाना है ताकि लोगों को सस्ती दर पर बिजली मिल सके। सौर पैनल लगवाने का सबसे बड़ा फायदा ये हैं कि आपको एक बार ही पैसा खर्च करना पड़ेगा। उसके बाद आपको लम्बे समय तक फ्री बिजली मिलती रहेगी।
शुक्रवार को जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 सिंह के साथ जिला बार में लगभग साढे़ आठ लाख रुपए की लागत के 10 किलोवॉट की क्षमता वाले सोलरप्लांट का बटन दबाकर एवं शिलापट से पर्दा हटाकर शुभारंभ किया। यहां बार के अध्यक्ष योगेश्वर प्रताप तोमर, महासचिव संदीप कुमार मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता देवेन्द्र गुप्ता, पूर्व महासचिव विवेक शर्मा, सुधीर कश्यप, महताब हुसैन, रतिभान सिंह, दिनेश चन्द्र वर्मा, नाजमा बी, भानुप्रताप, अमित गौड़ एवं विपिन सक्सेना सहित अन्य अधिवक्ताओं ने डीएम व एसएसपी का फूलमालाओं से स्वागत किया। डीएम ने जिला बार की छत पर बने पुस्तकालय व अन्य कक्षों का जायजा लिया। डीएम ने महासचिव को छत पर रेलिंग की व्यवस्था कराने को कहा है। कलेक्ट्रेट परिसर में डाकघर शुरु कराने के लिए डीएम से अनुरोध किया है। सोलर प्लांट से मिलने वाली बिजली का उपयोग दिन में ही हो पाएगा, अगर रात्रि में कहीं समायोजित हो जाए तो बेहतर रहेगा। डीएम ने विधायक निधि से बन रहे अधिवक्ताओं के शेड का भी निरीक्षण किया।