इंटरनेशनल कोलकाता फिल्म फेस्टिवल के 28वें संस्करण के उद्घाटन के मौके पर आज कई बॉलीवुड सितारे वहां पहुंचे हैं। वहीं, पठान फिल्म के गाने ‘बेशर्म’ को लेकर विवादों से घिरे शाहरुख खान भी यहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने फिल्म पठान के विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया। शाहरुख खान ने कहा कि सोशल मीडिया अक्सर एक निश्चित संकीर्णता से संचालित होता है। यही वजह है कि वह मानव स्वाभाव को उसके आधार तक सीमित रखता है।शहरुख खान ने कहा कि मैंने कहीं पढ़ा-नकारात्मकता सोशल मीडिया की खपत को बढ़ाती है…इस तरह के प्रयास सामूहिक आख्यान को विभाजित और विनाशकारी बनाते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि दुनिया चाहे कुछ भी करे, हम जैसे लोग हमेशा पॉजिटिव रहेंगे।दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की पठान फिल्म अगले साल थिएटर में रिलीज होगी। इस फिल्म के बेशर्म गाने को लेकर बवाल मच गया है। गाने में दीपिका पादुकोण को भगवा रंग की बिकनी पहने हुए दिखाया गया है। वहीं, इस ड्रेस में गाने के स्टेप्स को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई है। साथ ही लोगों की तरफ से सोशल मीडिया पर विरोध भी जताया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि शाहरुख खान की तरफ से लगातार सनातम धर्म का अपमान किया जा रहा है।अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने दर्शकों से फिल्म पठान का बहिष्कार करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि जिस भी थिएटर में पठान लगे, उसे फूंक दो। इंडिया टूडे से बातचीत करने के दौरान उन्होंने कहा कि बॉलीवुड की तरफ से लगातार सनातन धर्म का मजाक बनाया जा रहा है। दीपिका पादुकोण के बिकनी के रंग से पूरा सनातम धर्म आहत हुआ है। हालांकि, अभिनेता प्रकाश राज ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का समर्थन किया है। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म को बहिष्कार करने वालों को खरी-खोटी भी सुनाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here