बदायूं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 ओ0 पी0 सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर 60ए एवं गैंगस्टर अभियुक्त अकबर पुत्र सफदर नि0 मो0 कबूलपुरा थाना कोतवाली जनपद बदायूं के गैंगस्टर एक्ट में समस्त विधिक कार्यवाही के उपरान्त जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में आज अभियुक्त द्वारा अपराध कर अवैध रूप से अर्जित धन से निर्मित मकान स्थित मो0 कबूलपुरा थाना कोतवाली जनपद बदायूं जिसकी वर्तमान कीमत लगभग 50 लाख रू/- है राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क किया गया । सभी चार कमरों एवं मुख्य दरवाजों पर तालें लगाकर सील सर्वे मोहर किया गया । इस कार्यवाही के दौरान आलोक मिश्रा क्षेत्राधिकारी नगर, करणवीर सिंह तहसीलदार सदर, हरपाल सिंह बालियान प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, रेनू सिंह प्रभारी निरीक्षक महिला थाना मय भारी पुलिस बल मौजूद रहे ।