मेरठ :उ0नि0 थाना दौराला मेरठ श्री अबरार हुसैन ने बताया कि श्रीमती ज्योति पत्नी गौरव निवासी थाना दौराला मेरठ दिनांक 26/11/2022 को अपने घर से गुमशुदा है, जो दिमाग से कमजोर है। जिसकी गुमशुदा की रिपोर्ट दिनांक 27/11/2022 को थाना हाजा पर गुमशुदा संख्या 45/2022 जीडी न0 046 पर समय 14.55 बजे पर अंकित है।
उन्होने बताया कि ज्योति की ऑख, नाक, कान औसत, रंग गेहूआ, उम्र 27 वर्ष, लंबाई 5 फीट 2 इंच, सामान्य शरीर, पहनावा/कपडे-जामुनी रंग की कुर्ती व हरे रंग की सलवार व सफेद काले रंग का स्टोल पहने है, मानसिक स्थिति-गुमशुदा मानसिक रूप से अस्वस्थ है।
उन्होने बताया कि उपरोक्त के संबंध में अगर किसी थाने/व्यक्ति को कोई सूचना प्राप्त होती है तो सूचना थाना दौराला को मोबाइल नं0-09454403975, 6398581946, 9457128173 पर देने की कृपा करें।