बरेली 18 जनवरी, 2023 : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु 05301 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी का संचलन 22 जनवरी, 2023 को गोरखपुर से बान्द्रा टर्मिनस तक इकहरी यात्रा के लिये किया जायेगा। इस गाड़ी से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड से बचाव के नियमों का पालन करना होगा।

05301 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विषेष गाड़ी 22 जनवरी, 2023 को इकहरी यात्रा के लिये गोरखपुर से 08.30 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 09.10 बजे, बस्ती से 09.39 बजे, गोण्डा से 11.05 बजे, ऐषबाग से 13.35 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 15.05 बजे, कन्नौज से 16.28 बजे, फर्रूखाबाद से 17.37 बजे, कासगंज से 19.20 बजे, मथुरा से 21.35 बजे, अछनेरा से 22.45 बजे, भरतपुर से 23.37 बजे, दूसरे दिन कोटा से 02.20 बजे, रतलाम से 06.10 बजे, वडोदरा से 10.10 बजे, सूरत से 12.20 बजे, वापी से 13.42 बजे तथा बोरीवली से 15.35 बजे छूटकर बांद्रा टर्मिनस 16.25 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 22 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here