MEERUT:- विद्या कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, विद्या नॉलेज पार्क में आज नव प्रवेशित छात्रों के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना एव दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। इस अवसर पर कर्नल अविनाश डी. पित्रे ने अपने स्वागत भाषण में नव आगुन्तक छात्र एवं छात्राओं का कॉलेज में स्वागत किया एवं भविष्य में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आने वाले अवसरो से अवगत कराया।
कार्यक्रम में छात्रों ने गीत, संगीत, नृत्य एवं वाद्य यन्त्र द्वारा शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विजेताओं को पदक देकर सम्मानित किया। प्रत्योगिता द्वारा एकल गीत में प्रथम स्थान नंदिनी त्यागी, द्वितीय स्थान गगन एवं तृतीय स्थान आयुषी ठाकुर, एकल नृत्य में प्रथम स्थान मोहित कुमार, द्वितीय स्थान रिया शर्मा एवं तृतीय स्थान विशांकी तलियांन, सामूहिक नृत्य में प्रथम स्थान विशांकी तलियांन, रितिका गोस्वामी, अरिजन्य जैन, हर्षितएवं मोहित, द्वितीय स्थान कशिश, तम्मना, प्रांशी एवं तृतीय स्थान विशाखा शर्मा, नावलिका, श्रुति जैन एवं वाद्य यन्त्र में प्रथम स्थान नन्दनी त्यागी, द्वितीय स्थान अभिषेक भारतीय ने प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here