थाना अलापुर पुलिस द्वारा ग्राम उपरैला में पत्नी की हत्या करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अलापुर (बदायूं)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 ओ0 पी0 सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराध / अपराधियों के विरुद्द गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत थाना अलापुर पुलिस द्वारा ग्राम उपरैला में पत्नी की हत्या करने वाला अभियुक्त धनपाल पुत्र रघुवीर निवासी उपरैला थाना अलापुर ने अपनी पत्नी बितान श्री की अवैध संबंधों के शक के कारण मार पीट कर हत्या कर दी थी, घटना को गंभीरता से लेते हुए व अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी दातागंज के पर्यवेक्षण में आज स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्त धनपाल को ग्राम सिमरिया से गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस द्वारा अभियुक्त से पूछताछ में बताया कि मेरी पत्नी के गाँव में कईलोगों से अवैध सम्बन्ध में मुझे शक था इसलिए मैंने उसे मार दिया।