*थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा किया अन्तरजनपदीय वाहन चोरो के गिरोह का भांडाफोड़, चोरी की 12 मोटर साइकिल व 02 मो0सा0 के पार्टस , व एक अवैध शस्त्र 12 बोर मय 02 कारतूस 12 बोर बरामद कर 04 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 ओपी सिह जनपद बदायूं के कुशल निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी बिसौली पवन कुमार के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक धनंन्जय कुमार पाण्डेय थाना वजीरगंज बदायूं और थाना पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वाहन, चोरों के विरुद्ध चलाये गये चैकिग अभियान के दौरान दिनांक 19.12.2022 को संदिग्ध व्यक्ति व वाहनो की चैकिंग के दौरान अभियुक्तगण 1. पुष्पेन्द्र पुत्र भीमसेन निवासी ग्राम मई थाना बिसौली जिला बदायूँ, 2. मौ0 अलीम खान उर्फ पप्पू पुत्र सलीम खान निवासी ग्राम बगरैन थाना वजीरगंज जिला बदायूँ, 3.आदिल पुत्र मेहदी हसन निवासी अख्तरा थाना वजीरगंज जिला बदायूँ, 4.आशिक मिस्त्री पुत्र लाल मियाँ निवासी ग्राम चन्दपुरा थाना बिसौली जिला बदायूँ को चोरी की गयी 02 मोटर साईकिल व उनकी निशानदेही पर अन्य स्थानो से 10 मोटरसाईकिले अलग-अलग कम्पनी की व मो0सा0 के कटे हुए पार्टस व अभि0 पुष्पेन्द्र उपरोक्त के पास से एक अदद तमंचा 12 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया। जिसके सम्बन्ध मे थाना वजीरगंज पर मु0अ0सं0 479/2022 धारा 411/413/414/420/467/468/471 आईपीसी बनाम पुष्पेन्द्र आदि 04 नफर अभियुक्त व मु0अ0स0 480/2022 धारा 3/25(1B) ए एक्ट बनाम पुष्पेन्द्र के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगण ने विगत कई वर्षो से आस पास के जिलो से वाहन चुराकर एक स्थान पर रख देते थे तथा धीरे – धीरे ग्राहक खोजकर विशेषकर देहात क्षेत्रो मे दूध बेचने वाले , राजगीर का काम करने वाले व कबाड बेचने वाले आदि को कम दाम मे बेच देते थे। ग्राहक की माँग पर मो0सा0 को काटकर उसका पार्टस अलग अलग करके बेचते थे । अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है अभियुक्तगणो से पूछने पर बताया कि वह वाहन चोरी कर धन लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से मोटरसाईकलो की चोरी करते है । आज चोरी की मोटर साईकिल बेचने जाते समय चारो अभियुक्तगणो को दो मो0सा0 के साथ सैदपुर – बग्रेन रोड पर निर्माणाधीन कोल्ड स्टोर के पास से पकडा गया। तथा अभियुक्तगणो की निशादेही पर चोरी की 10 और मो0सा0 व मो0सा0 के पार्टस (हैंडल, साकर, चेचिस, इंजन, नम्बर प्लेट आदि ) बरामद किये गये ।