Homeख़बरेंजब नम्रता मल्ला ने सुपर हॉट वीडियो शेयर कर बताया ‘नींद चुराई...

जब नम्रता मल्ला ने सुपर हॉट वीडियो शेयर कर बताया ‘नींद चुराई मेरी किसने ओ सनम’, लोगों ने पूछा किसने?

Namrata Malla: भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर अपनी सुपरहॉट और बोल्ड अदाओं से हंगामा मचा देने वाली और सोशल मीडिया पर सुपरहॉट और बोल्ड तस्वीरों और वीडियो से आग लगा देनेवाली भोजपुरी इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस नम्रता मल्ला आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है.

Namrata Malla: भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर अपनी सुपरहॉट और बोल्ड अदाओं से हंगामा मचा देने वाली और सोशल मीडिया पर सुपरहॉट और बोल्ड तस्वीरों और वीडियो से आग लगा देनेवाली भोजपुरी इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस नम्रता मल्ला आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. नम्रता मल्ला ने एक से बढ़कर एक भोजपुरी सुपरहिट गानों के वीडियो में काम कर हंगामा मचा दिया है. भोजपुरी के अलावा नम्रता कई और भाषाओं के गानों में भी नजर आईं और आज उनको चाहनेवालों की संख्या पूरे देश भर में करोड़ों में है लेकिन भोजपुरी के दर्शकों के बीच उनकी पहचान अलग है. नम्रता मल्ला को भोजपुरी की नोरा फतेही कहकर भी पुकारा जाता है. नम्रता मल्ला के ठुमकों का जलवा ऐसा कि इसे देख फैंस आहें भरने लगते हैं. नम्रता लगातार सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट्स की वजह से चर्चा में रहती हैं.

https://www.instagram.com/reel/CpUOsLLMQoY/embed/captioned/?cr=1&v=14&wp=540&rd=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com&rp=%2Fhindi%2Findia%2Fbihar-jharkhand%2Fpatna%2Fnamrata-malla-bhojpuri-actress-in-golden-bralett-looking-so-hot-video-voral-on-instagram%2F1595132#%7B%22ci%22%3A0%2C%22os%22%3A4551%2C%22ls%22%3A478%2C%22le%22%3A2155%7D

नम्रता हाल में उत्तराखंड के ऋषिकेश में थीं यहां से उन्होंने हिंदी सिनेमा के गाने ‘नींद चुराई मेरी किसने ओ सनम’ पर एक वीडियो बनाकर पोस्ट किया है. इस वीडियो के रिलीज होते ही यह पोस्ट तेजी से वायरल होने लगा है. बता दें कि इस वीडियो को लगातार देखा जा रहा है और इस पर नम्रता के चाहनेवाले जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं और उनसे पूछ रहे हैं कि किसने उनकी नींद चुराई है. नम्रता का यह वीडियो एक बाद गर्दा उड़ाती नजर आ रही है. नम्रता मल्ला के इस वीडियो ने इंटरनेट पर आग लगा दी है. नम्रता मल्ला इस गाने के वीडियो में बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं. इस वीडिया में नम्रता मल्ला की कातिलाना अदा देखकर आपको पसीना आ जाएगा. वह वीडियो में जमीन पर बैठकर मिट्टी और बालू उड़ाती नजर आ रही हैं. नम्रता मल्ला एक बेहतरीन डांसर हैं और दिल्ली में एक डांस एकेडमी चलाती हैं. नम्रता मल्ला ने कई म्यूजिक वीडियोज से हंगामा खड़ा होता रहता है. खेसारी लाल यादव और पवन सिंह दोनों सुपरस्टारों के साथ नम्रता भोजपुरी गानों के वीडियो में हंगामा मचाती रही हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments