ककराला बवाल के वांछितों में पूर्व विधायक मुस्लिम खां के बेटे उवैस, आमिर और अजमल के नाम भी शामिल

0
87

अलापुर। (बदायूं) ककराला में हुए बवाल में पुलिस ने वीडियो (Video) और सीसीटीवी (CCTV) फुटेज के आधार पर कुछ और वांछितों के नाम शामिल कर सूची चस्पा करा दी है। इनमें पूर्व विधायक मुस्लिम खां के तीन बेटे भी शामिल हैं। हालांकि सूची में शामिल लोगों में से ज्यादातर लोग भागे हुए हैं। पुलिस ने यह भी चेतावनी दी है कि समय रहते आरोपियों ने थाने या कोर्ट में सरेंडर नहीं किया तो उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

पुलिस के अनुसार नौ दिसंबर को गश्त के दौरान बाइक सवार रेहान को रोकने पर हंगामा हो गया था। रेहान, उसके भाई यूसुफ, रईस, पिता यूनुस शाह समेत सैकड़ों लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया था। भीड़ के पथराव करने पर पुलिस को भागना पड़ गया था। इसमें सात पुलिस कर्मियों के चोटें आई तो सीओ दातागंज और इंस्पेक्टर हजरतपुर समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई। बाद में पहुंचे पुलिस बल ने यूनुस शाह, रेहान, रहीस, यूसुफ, वसीम और इमरान को गिरफ्तार कर लिया था। । इस मामले में पुलिस ने नजमुल खां, गैंगस्टर अमजद, रेहान और उसके परिवार के लोग समे को नामजद किया। वहीं, 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्जकर शुरू की। पुलिस इस बवाल के मामले में कुल 36 लोगों को जेल भेजा। जबकि 70 लोगों की की है। पुलिस अब 34 लोगों की तलाश में जुटी है। जिसमें पूर्व विधायक मुस्लिम खां के तीन एक भांजा भी शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here