Homeख़बरेंAIIMS के डॉ. का बड़ा दावा, 'खतरनाक है कोरोना का न्यू वेरिएंट,...

AIIMS के डॉ. का बड़ा दावा, ‘खतरनाक है कोरोना का न्यू वेरिएंट, वैक्सीन लगवाने वाले भी हो सकते हैं संक्रमित’,

By Neeraj Kumar Yadav

चीन में कोरोना का नया वेरिएंट तबाही मचा रहा है। जिसकी वजह से भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कहा गया है कि अगले 40 दिन भारत के लिए भी अहम होंगे। इसी बीच दिल्ली एम्स के डॉक्टर और महामारी रोग विशेषज्ञ संजय के.राय ने कोरोना को लेकर बड़ा दावा किया है, जिसे जानकर आपकी टेंशन बढ़ सकती है।

दिल्ली एम्स के डॉक्टर और महामारी रोग विशेषज्ञ संजय के.राय ने कहा है कि नए कोविड का इन्फेक्शन रेट अधिक है। इससे संक्रमित व्यक्ति 10-18 लोगों को संक्रमित कर सकता है। वहीं, इससे पहले वाला वेरिएंट 5-6 लोगों को संक्रमित कर सकता था। जिन्हें पहले कोविड हो चुका है या वैक्सीन लगवाई है उन्हें भी फिर से कोविड हो सकता है।

चीन में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार अलर्ट हो गई है। जिसके चलते यहां पर विदेशी फ्लाइट से आए वाले 2 प्रतिशत यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग की जा रही है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 39 यात्रियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी हैं। जिन यात्रियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, उनके सैंपल्स स्क्रीनिंग के लिए भेजे जा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों में कुल 6,000 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोविड-19 टेस्ट की गई है, उनमें से 39 के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। भारत दुनिया के कई देशों में ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट BF.7 की वजह से मामले बढ़ने के बाद तमाम एहतियाती कदम उठा रहा है, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ‘वेरिएंट ऑफ कंसर्न’ के रूप में पहचान की है। बुधवार को विदेशों से तमिलनाडु पहुंचे चार यात्रियों को चेन्नई एयरपोर्ट पर कोविड-19 संक्रमित पाया गया है।

बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण ने चीन में कोहराम मचा रखा है। चीन में हर दिन लाखों की संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं। वहीं, हजारों की संख्या में हर दिन लोगों की जान जा रही है। श्मशान घाटों पर लाशों की अंबार लग गई है। जिसके चलते सामूहिक अंतिम संस्कार किया जा रहा है। हेल्थ एक्सपर्ट्स ने दावा किया है कि चीन में अगले कुछ दिनों में ग्रामीण इलाकों में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments