बदायूं। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार तिवारी की अगुवाई में वारंटी अभियुक्तों की धरपकड़ अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस द्वारा पांच नफर वारंटी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये वारंटी अभियुक्तों का विवरणः-आशू पुत्र असलम नि0 नाहरखाँ सराय,मौ0 ताहिर पुत्र तोहा नि0 नाहरखाँ सराय,सोनू पुत्र लालूराम रतन नि0 लोटनपुरा, रामबहादुर पुत्र रामभरोसे नि0 मौ0 चौधरी सराय पंछा घेर,नरेश कुमार पुत्र गुलशन नि0 मो0 टिकटगंज थाना कोतवाली बदायूं ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
- प्रभारी निरीक्षक राजकुमार तिवारी, उ0नि0 अनिल कुमार, उ0नि0 चरण सिंह राणा, उ0नि0 प्रेमवीर सिंह, उ0नि0 कल्याण सिंह,हे0का0 570 अजयपाल सिंह,हे0का0 699 अवनीश कुमार,का0 837 पुष्कर मावी, का0 474 धर्मवीर सिह, का0 1153 अभिलाष शर्मा, का0 1203 डिगम्बर सिह, का0 159 जीत सिह, का0 1140 सत्यवीर सिह