Homeख़बरेंमंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव ने इज्जतनगर मंडल पर सेवानिवृत्त हुए 14...

मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव ने इज्जतनगर मंडल पर सेवानिवृत्त हुए 14 रेल कर्मचारियों को दी विदाई

बरेली: इज्जतनगर मंडल पर माह नवम्बर, 2022 में सेवानिवृत्त हुए 14 रेल कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव ने लगभग रु. 5,99,54,146 की समापक राशि का भुगतान परिपत्र, मेडीकल कार्ड सहित सेवानिवृत्ति के अन्य दस्तावेज प्रदान किए तथा सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों के दीर्घ आयु, सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों को सलाह दी कि समापक भुगतान के मद में उन्हें प्राप्त हुई धन राशि उनके पूरे जीवन की अमूल्य धरोहर है। अतः वे इस राशि का निवेश सरकारी बैंकों, सरकारी योजनाओं या सरकारी उपक्रमों में ही करें। यदि कोई भी संबंधी अथवा मित्र या व्यक्ति आपको गलत तरह से गुमराह करके समापक राशि का निवेश अन्यत्र कराना चाहता है तो सीधे इन्कार कर उनकी बातों में न आयें। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों से कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी वे रेल परिवार के अभिन्न अंग हैं। भविष्य में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए रेल प्रशासन का द्वार उनके लिए सदैव खुला है। आवश्यकता पड़ने पर वे बेहिचक रेल अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं।

सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मचारियों में सर्वश्री भजन लाल, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, पीवे, काशीपुर; दुधनाथ शर्मा, ट्रैकमेन्टेनर, रूद्रपुर सिटी; झण्डु राम, ट्रैकमेन्टेनर, लालकुआॅं; सिया राम, एच.के.ए. (वाणिज्य), रूदायन; वीरेन्द्र पाल सिंह यादव, मुख्य वाणिज्य अधीक्षक, गंजडुडवारा; मुन्ना लाल शर्मा, सी.टी.टी.आई., कानपुर अनवरगंज; संतोष कुमार पैट्रिक चरन, कांटावाला, फर्रूखाबाद; राम पाल, कांटावाला, बदायूँ; भजेन्द्र महतो, कार्यालय सहायक (कार्मिक), इज्जतनगर; राधेश्याम, वरिष्ठ ई.एस.एम., गंजडुडवारा; मो. एहसान खाॅं, टेक्नीशियन-। (समाडि), बरेली जं.; विजय कुमार गुप्ता, मुख्य कार्यालय अधीक्षक (समाडि), इज्जतनगर; धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा, लोको पायलट (मेल), बरेली सिटी एवं आनन्द सिह, वरिष्ठ टेक्नीशियन, डीजल शेड शामिल हैं।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक रत्नेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सनत जैन, सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी/द्वितीय सत्यनारायण उरांव तथा मान्यता प्राप्त यूनियन नरमू के पदाधिकारी सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments