शादी अनुदान योजनान्तर्गत फर्जी फोन कॉल से रहे सावधान 

0
61

बरेली, 06 जनवरी। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी योगेश पाण्डेय ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग को छोड़कर) शादी अनुदान योजनान्तर्गत ऑनलाइन करने वाले समस्त आवेदकों को सूचित किया है कि उक्त योजनान्तर्गत किसी भी मोबाइल नम्बर से ऑनलाइन आवेदन पत्रों में दिये गये आवेदकों के मोबाइल नम्बर पर फोन कर क्यू0आर0कोड0, पेटीएम, फोन पे इत्यादि से अवैध पैसे की मांग की जा रही है जो कि पूर्णतः गलत है। उन्होंने कहा कि आवेदकों के मोबाइल नम्बरों पर फर्जी फोन कॉल से यह भी बताया जाता है कि आपको रू0 51000.00 की धनराशि भेजी जायेगी जबकि विभाग द्वारा रू0 20000.00 की धनराशि ही दी जाती है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा उक्त योजनान्तर्गत किसी भी आवेदक से कोई भी धनराशि नहीं मांगी जाती है। इस प्रकार का फोन आपके मोबाइल नम्बर पर आता है और पैसे की मांग की जाती है तो कोई भी धनराशि का भुगतान उनके द्वारा बताये गये फोन पे, क्यू0आर0कोड0, गूगल पे इत्यादि से ऑनलाइन मोबाइल एप पर नहीं भेजे और अपने आपको ऑनलाइन/अन्य प्रकार की ठगी से बचायें। विभागीय योजनाओं की जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 0581-2511080 पर अथवा विकास भवन, कमरा नंबर 17 में आकर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here