निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने लखनऊ में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर बैठक रखी है। तीस दिसंबर को इस बैठक का आयोजन होगा। बैठक में पार्टी के सभी बड़े नेता, मंडल कोआर्डिनेटर, सेक्टर कोआर्डिनेटर, बामसेफ के जिलाध्यक्ष एवं पार्टी जिलाध्यक्ष बुलाए गए हैं। इसमें निकाय चुनाव एवं लोकसभा चुनाव 2024 दोनों पर मंथन होगा।