बरेली। पिछले दिनों नरियावल स्थित स्लॉटर हाउस में अनुबन्ध से करीब तीन गुना ज्यादा पशु कटान के मामले में घिरे मीट कारोबारी हाजी शकील कुरैशी के आवास, फैक्ट्री और कार्यालय पर बुधवार को आयकर विभाग और ईडी विभाग ने छापा मारा।
प्राप्त सूचना के मुताबिक सुबह करीब 9:00 बजे आयकर और ईडी की टीमें लखनऊ और दिल्ली से बरेली पहुंचीं। एक साथ सभी ठिकानों पर छापा कार्रवाई शुरू हुई। पैरामिलिट्री फोर्स की सुरक्षा में परिसर की घेराबंदी कर ली गई। अधिकारियों ने सभी के फोन जब्त कर लिए। परिसर में किसी की भी आवाजाही बन्द कर दी गई।
जो लोग पहले से ही अंदर थे और उनका प्रकरण से लेना देना नही था, उन्हें बाहर निकाल कर सभी दस्तावेज की जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा। किसी को भी घर दफ्तर व फैक्ट्री से अंदर या बाहर जाने की इजाजत नहीं है।
बता दें कि हाजी शकील कुरैशी की फर्म मारिया फ्रोजन फैक्ट्री पशु कटान के प्रकरण पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पहले ही सील की जा चुकी है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने जांच के चलते कोई जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया है। फिलहाल छानबीन जारी है।