मुकेश कुमार ,”स्टार ऑफ द डिवीजन” पुरस्कार से सम्मानित

0
68

बरेली 10 जनवरी, 2023ः इज्जतनगर मंडल के सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) मुकेश कुमार की देख-रेख में 13 दिसंबर, 2022 को कानपुर अनवरगंज-कन्नौज रेल खंड में सघन टिकट जाँच के दौरान अनियमित यात्रा के कुल 374 मामले पकड़कर उनसे रु. 1,85,300/- का रेल राजस्व प्राप्त करने एवं कोचिंग बकाया के निस्तारण के संदर्भ में मुख्यालय गोरखपुर से समन्वय स्थापित कर कुल रु. 1,82,30,614/- का शेष समाप्त कराने एवं स्टेशन निरीक्षण व ऑडिट के 14 केसों को पूर्णतः बन्द कराने में उल्लेखनीय भूमिका को दृष्टिगत रखते हुए मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर रेखा यादव द्वारा ‘‘स्टार आफ द डिविजन‘‘ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मंडल में चलने वाली कई गाड़ियाँ जिनमे ओ.बी.एच.एस. स्टाफ हेतु ठेकेदार से 2 सीट/बर्थ का किराया जो कि नियमानुसार जमा होना चाहिए, के संबंध में अपने निरीक्षणों के माध्यम से सिस्टम सुधार करते हुए रेलवे आय की लीकेज को इनके द्वारा रोका गया। इसके अतिरिक्त रेलवे बोर्ड द्वारा हाल ही में लागू की गयी विलंब शुल्क एवं स्थान शुल्क माफी की ऑनलाइन प्रणाली को सफलतापूर्वक इज्जतनगर मंडल में लागू कराकर ‘‘सम्पूर्ण पूर्वोत्तर रेलवे में प्रथम केस का निस्तारण” इज्जतनगर मंडल द्वारा किये जाने का श्रेय भी मुकेश कुमार को जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here