बदायूं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डा0 ओ0 पी0 सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराध, अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत थाना इस्लामनगर पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन,व्यक्ति चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त प्यारे पुत्र भूरा निवासी मौहल्ला कुरैशियन कस्बा व थाना इस्लामनगर जनपद बदायूँ को मय 2.500 किग्रा डोडा छिलका बरामद किया गया । दातागंज पुलिस द्वारा 01 वांछित अभि0 – राम मोहन पुत्र मैकूलाल नि0 ग्राम सैनपुर थाना दातागंज जिला बदायूँ सम्बन्धित मु0अ0सं0 10/23 धारा 363 भादवि को गिरफ्तार किया गया ।
