Homeख़बरेंयात्रीगण कृपया ध्यान दें यह रेलगाड़ी........

यात्रीगण कृपया ध्यान दें यह रेलगाड़ी……..

बरेली रेलवे प्रशासन द्वारा यत्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05301 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी का संचलन 22 दिसम्बर, 2022 को गोरखपुर से इकहरी यात्रा के लिए चलाई जाएगी। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

05301 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी 22 दिसम्बर, 2022 को गोरखपुर से 08.30 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 09.10 बजे, बस्ती से 09.39 बजे, गोण्डा से 11.05 बजे, ऐशबाग से 13.35 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 15.05 बजे, कन्नौज से 16.28 बजे, फर्रूख़ाबाद से 17.37 बजे, कासगंज से 19.20 बजे, मथुरा जं. से 21.35 बजे, अछनेरा से 22.45 बजे, भरतपुर से 23.37 बजे, दूसरे दिन कोटा से 02.20 बजे, रतलाम से 06.10 बजे, बडोदरा से 10.10 बजे, सूरत से 12.20 बजे, वापी से 13.42 बजे तथा बोरीवली से 15.35 बजे छूटकर बान्द्रा टर्मिनस 16.25 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02 एवं शयनयान श्रेणी के 20 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments