बरेली : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मण्डल के कासगंज स्टेशन यार्ड में नान इण्टरलाॅक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया जायेगाः-
शार्ट टर्मिनेशन –
- फर्रूखाबाद से 23 मई, 2023 को चलने वाली 05350 फर्रूखाबाद-कासगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी बधारीकलां में यात्रा समाप्त करेगी ।
- कानपुर अनवरगंज से 23 मई, 2023 को चलने वाली 15037 कानपुर अनवरगंज-कासगंज एक्सप्रेस बधारीकलां में यात्रा समाप्त करेगी ।
- काशीपुर से 23 मई, 2023 को चलने वाली 05335 काशीपुर-कासगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी कासगंज सिटी में यात्रा समाप्त करेगी ।
शार्ट ओरिजिनेशन-
- कासगंज से 23 मई, 2023 को चलने वाली 15040 कासगंज-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस बधारीकलां से चलाई जायेगी ।
- कासगंज से 23 मई, 2023 को चलने वाली 05389 कासगंज-फर्रूखाबाद अनारक्षित विशेष गाड़ी बधारीकलां से चलाई जायेगी ।
- कासगंज से 23 मई, 2023 को चलने वाली 05336 कासगंज-काशीपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी कासगंज सिटी से चलाई जायेगी ।