मेरठ (सू0वि0) 22.12.2022
आज जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता मेें जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। बैठक में पत्रकार बंधुओ द्वारा मंगल पाण्डे नगर स्थित प्रेस क्लब को चालू कराने का अनुरोध किया गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी को मंगल पाण्डे नगर में स्थित प्रेस क्लब को सुचारू रूप से चलाने हेतु प्रेस क्लब की मूल पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में पत्रकार बंधुओ द्वारा निर्वाचन में मान्यता प्राप्त पत्रकारो को शस्त्र लाईसेंस जमा करने पर छूट देने का आग्रह किया गया जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने निर्वाचन में मान्यता प्राप्त पत्रकारो को शस्त्र लाईसेंस जमा करने पर आवेदन के उपरांत छूट देने पर विचार करने हेतु आश्वासन दिया। बैठक में पत्रकार बंधुओ द्वारा टोल टैक्स में मान्यता प्राप्त पत्रकारो को छूट दिलवाये जाने का अनुरोध किया गया जिस पर जिलाधिकारी ने टोल टैक्स में छूट दिलवाये जाने का आश्वासन दिया।
वही पत्रकार महेन्द्र की सड़क दुर्घटना पर उनके परिवार को सरकार से मुआवजा राशि दिलाए जाने का अनुरोध किया गया जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित को उक्त प्रकरण पर पत्रावली प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक महीने के चौथे बुधवार को कराने के निर्देश दिये गये।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने आश्वासन देते हुये कहा कि किसी भी पत्रकार का उत्पीडन नहीं होने दिया जायेगा।
समिति के सदस्य सचिव जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि जिला स्तर पर पत्रकारों एवं जिला प्रशासन के मध्य सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित करने तथा प्रेस की स्वतंत्रता को बरकरार रखने के उद्देश्य से जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्थाई समिति का गठन किया जाता है जिसमें वरिष्ठता क्रम के आधार पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को समिति का सदस्य बनाया जाता है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इसके सदस्य होते हैं ।
बैठक के उपरांत समिति के सदस्यो ने जिलाधिकारी महोदय का धन्यावाद किया। इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, मान्यता प्राप्त पत्रकारों में अविनाश कुमार सक्सैना, रवि विश्नोई, राजीव लोचन गोयल, दिनेश गोयल आदि उपस्थित रहे।