गंगा प्रसाद पुत्र टीकाराम निवासी कुण्डरा थाना बिनावर जनपद बदायूँ जो दिनाँक 14.06.को अपनी के.सी.सी. जमा करने बिनावर कस्बा में आये थे। जिनके 3 लाख रूपये व बैंक की पासबुक मोटर साईकिल पर से बैग की तनी टूट कर गिर गये थे। जिन्होनें थाना बिनावर पर दिनाँक 14.06.2023 को सूचना दी थी और आनलाईन बैग खोने की रिपोर्ट भी दर्ज करायी थी। अमित पुत्र राजेन्द्र निवासी अचियन्तपुर थाना बिनावर जिला बदायूँ को उपरोक्त खोये हुए रुपये मिले। प्रभारी निरीक्षक बिनावर श्री ऋषिपाल सिंह द्वारा उपरोक्त प्रकरण को संज्ञान लेते हुए आज दिनाँक 18-06-2023 को श्री गंगा प्रसाद के खोये 3 लाख रूपये बैंग व पास बुक सहित वापस कराये गये। समस्त ग्राम वासियों द्वारा थाना बिनावर पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।