नोएडाः उत्तर प्रदेश में घने कोहरे के कारण लगातार हादसों का शिकार हो रही बसों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश शासन ने बड़ा ऐलान किया है। इसके तहत गाजियाबाद से संचालित होने वाले करीब 50 रूटों पर शाम 5 बजे के बाद बसों का संचालन बुधवार से बंद कर दिया गया है। एनसीआर के साथ लॉन्ग रूट पर कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए वीसी ने बैठक कर ये निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा नोएडा में भी 11 बजे के बाद बसों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। नोएडा डिपो ने यह फैसला लिया है।
- बता दें कि एनसीआर में लगातार ठंड बढ़ने के साथ-साथ घना कोहरा भी छाने लगा है। कोहरे के चलते तमाम जगहों पर वाहन चालकों को दिक्कतें भी हो रही हैं और कई ऐक्सीडेंट की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। ऐसे में नोएडा डिपो ने भी एहतियात के तौर पर एक बड़ा फैसला लिया है। इसके मुताबिक रात 11 बजे के बाद बसों का संचालन नहीं किया जाएगा। अगर बहुत ज्यादा सवारी है और बहुत ज्यादा आवश्यकता है तो उसके बाद ही किसी बस का संचालन किया जाएगा।