बरेली 28 दिसम्बर, 2022ः रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व से चलायी जा रही टनकपुर-मथुरा जं.-टनकपुर एवं टनकपुर-बरेली जं.- टनकपुर विशेष गाड़ियों का संचलन अवधि का विस्तार निम्नवत किया गया है :-
- टनकपुर से चलायी जा रही 05062 टनकपुर-मथुरा जं. विशेष गाड़ी 28 फरवरी, 2023 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरूवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलायी जायेगी।
- मथुरा जं. से चलायी जा रही 05061 मथुरा जं.-टनकपुर विशेष गाड़ी 28 फरवरी, 2023 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरूवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलायी जायेगी।
- टनकपुर से चलायी जा रही 05042 टनकपुर-बरेली जं. विशेष गाड़ी 26 फरवरी, 2023 तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलायी जायेगी।
- बरेली जं. से चलायी जा रही 05041 बरेली जं.-टनकपुर विशेष गाड़ी 26 फरवरी, 2023 तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलायी जायेगी।
ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के संबंध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना है।