Homeख़बरेंरिफा जनसेवा केन्द्र पर रेलवे सुरक्षा बल का छापा: 133 टिकटों, कीमत...

रिफा जनसेवा केन्द्र पर रेलवे सुरक्षा बल का छापा: 133 टिकटों, कीमत 155291.10/-किए बरामद

बरेली : इज्जतनगर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मंडल पर अवैध टिकटों की बिक्री के रोक-थाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक, फर्रुखाबाद वीरेन्द्र कुमार एवं उप निरीक्षक, फतेहगढ़ प्रवीण कुमार, सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार साथ में बल के जवानों द्वारा मुख्यालय से प्राप्त संदिग्ध आई.आर.सी.टी.सी. यूजर आईडी के उपयोगकर्ता को जनपद साइबर सेल फतेहगढ़ की महत्वपूर्ण मद्द से ग्रांटगंज, फर्रुखाबाद स्थित ‘‘रिफा जनसेवा केन्द्र‘‘ पर छापा मार कर दुकान संचालक मोहम्मद शोएब खान पुत्र महबूब खान, थाना एवं जिला फर्रुखाबाद को 09 व्यक्तिगत यूजर आईडी का उपयोग कर कुल 133 टिकटों, कीमत 155291.10/-( एक लाख पचपन हजार दो सौ इक्यानब्बे रुपया दस पैसा ) बरामद करने मे सफलता मिली। जिनमें 10 ई-टिकट ( 09 सामान्य व 01 तत्काल ) कीमत 9066.60/-जिनपर यात्रा किया जाना शेष है व 123 ई-टिकट ( 75 सामान्य व 48 तत्काल ) कीमत 106224.50/-रूपया जिनपर यात्रा की जा चुकी थी, अवैध रुप से विक्रय करते पाये जाने पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा कब्जा में लेकर उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट- फर्रुखाबाद में रेलवे अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments