रेलवे बोर्ड द्वारा 100 अदद अधिक आयु नाॅन .सी. आई0 सी0 एफ0 यानों को न्यू मोडिफाईड गुड्स हाई स्पीड यान में परिवर्तन किये जाने का कार्य आवंटित

0
97

बरेली 13 दिसंबर, 2022ः पूर्वोत्तर रेलवे, यांत्रिक कारखाना इज्जतनगर को रेलवे बोर्ड द्वारा 100 अदद अधिक आयु नाॅन ए.सी. आई0 सी0 एफ0 यानों को न्यू मोडिफाईड गुड्स हाई स्पीड (एन एम जी एच एस) यान में परिवर्तन किये जाने का कार्य आवंटित किया गया है। इसके अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोखपुर द्वारा यांत्रिक कारखाना, इज्जतनगर को 40 अद्द अधिक आयु आई0सी0एफ0 यानों को न्यू मोडिफाईड गुड्स हाई स्पीड यान में परिवर्तन का लक्ष्य दिया गया है। उपरोक्त के अनुपालन में यांत्रिक कारखाना इज्जतनगर द्वारा अथक प्रयास करते हुए प्रथम एन. एम. जी. एच. एस. यान संख्या एक्स.99231/एन.ई. का परिवर्तन कार्य 12 दिसंबर 2022 को सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया है। विदित हो कि नवपरिवर्तित एन. एम. जी. एच. एस. यान की भारवहन क्षमता पूर्ववर्ती एन. एम. जी. यान की तुलना में लगभग दो गुनी है । साथ ही इनकी अधिकतम गति 110 किमी/घंटा है जिससे यह यान न केवल अधिक आटोमोबाइल यूनिटों का परिवहन करने मे सक्षम है बल्कि इसके संचलन से परिवहन मे लगने वाले समय की भी बचत होगी। यांत्रिक कारखाना इज्जतनगर द्वारा परिवर्तित किये गये यह यान पुराने एन. एम. जी. यानों की तुलना मे कई नये फीचरर्स से सुसज्जित है जैसे कि प्लेटफार्म लोडिंग हेतु रैप असेम्बली के साथ प्रत्येक यान में 04 नग स्लाइडिंग डोर उपलब्ध कराये गये हैं, बेहतर डिजायन एवं बैरल लाॅक के साथ दोनों सिरों पर इण्ड डोर्स एवं फाॅल प्लेटे उपलब्ध करायी गयी हैं, फर्श पर परफोरेटिड प्लेट एवं चेकर्ड प्लेटें लगायी गयी हैं, बेहतर वेन्टीलेशन हेतु प्रत्येक कोच में 08 नग लूवर्स लगायें गयें हैं एवं यान के अन्दर प्राकृतिक रोशनी हेतु पाईप लाईट का प्रावधान किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here