आर के तिवारी बने सदर कोतवाल, हरपाल सिंह को मिली अलापुर थाने की जिम्मेदारी

0
94

बदायूं: बदायूं में एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने मंगलवार देर रात चार थानेदारों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। इंस्पेक्टर ब्रजेंद्र सिंह के निलंबन के बाद खाली हुई बिसौली कोतवाली को भी नए प्रभारी दिया है। जबकि सदर कोतवाल भी बदले गए हैं।

बिसौली के कोतवाल ब्रजेंद्र सिंह को एसएसपी ने सस्पेंड किया था। जबकि देर रात इंस्पेक्टर अलापुर संजीव शुक्ला को बिसौली कोतवाली का प्रभार सौंपा गया। सदर कोतवाल हरपाल सिंह बालियान को अलापुर थाने की जिम्मेदारी दी गई है। हजरतपुर थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर आरके तिवारी सदर कोतवाल बनाए गए हैं। शहर की लालपुल पुलिस चौकी के प्रभारी एसआई प्रभात कुमार को हजरतपुर थाने का प्रभार सौंपा है।

एसएसपी ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था दुरुस्त रहे, इसलिए यह बदलाव किया गया है। सभी नए थानेदारों को तत्काल प्रभाव से उनके तैनाती स्थल पर प्रभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here