मिर्जापुर जिले के सिटी ब्लॉक के छोटे से गांव जसोवर के रहने वाले टीवी मैकेनिक शाहिद अली की बेटी सानिया मिर्जा ने एनडीए की परीक्षा पास कर जनपद व प्रदेश का नाम रोशन किया है. सानिया की शुरुआती दशवीं तक की पढ़ाई गांव के पंडित चिंतामणि दूबे इंटर कॉलेज से पूरी की, इसके बाद गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, रतनगंज से 12वीं में पूरे जनपद में टॉप किया. फिर सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी से तैयारी किया और एनडीए एग्जाम क्लियर किया. 27 दिसंबर को सानिया को पुणे में जाकर जॉइन करना है.
सानिया ने आगे कहा, ‘जब भी आप किसी अच्छे उद्देश्य को लेकर आगे बढ़ेंगे. आस पड़ोस के लोग आपकी आलोचना करेंगे क्योंकि उनका वही काम है. लेकिन आप उनकी बात को एक कान से सुनिए और दूसरे कान से निकल दीजिए. क्योंकि आपका सपोर्ट आपके पेरेंट्स करेंगे, कोई दूसरा नहीं करेगा. इसलिए आप अपने उद्देश्य को लेकर आगे बढ़िए, और सफलता प्राप्त करिए’.सानिया मिर्जा के पिता शाहिद अली ने बताया कि शुरुआत में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बिटिया की पढ़ाई के लिए 8 घंटे की बजाय 12 से 14 घंटे मेहनत किया, इसके बदले जो भी मेहनताना मिला उसे पढ़ाई में लगाया. आज बिटिया ने मेहनत को सफल कर दिया. एनडीए एग्जाम को क्वालीफाई करके बिटिया ने गांव का और जनपद नाम रोशन किया है. वहीं मां तबस्सुम ने बताया कि हमने तो कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हमारी बच्ची यहां तक पहुंचेगी. बच्ची ने बहुत मेहनत किया और आज उसका परिणाम सबके सामने है.