सपा सांसद बर्क के बयान ने मचाई खलबली, मायावती की तारीफ कर बोले, देश को उनकी जरूरत

0
58

उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने बसपा सुप्रीमो मायावती की तारीफ की है. उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि देश को मायावती की जरूरत है और उन्होंने अपनी कौम के लिए बहुत काम किया है. वह सुप्रीमो हैं और बहैसियत मुसलमान के हम भी उन्हें सपोर्ट करते हैं. 

उन्होंने मुसलमान के लिए काफी कुछ किया है। मैं भी उनकी पार्टी में रह चुका हूं। मैं चुनाव जीता था और सपा हार गई थी।

मायावती ने अपनी बिरादरी के लिए जमकर काम किया। बर्क के इस बयान के बाद प्रदेश की सियासत में हलचल मच गई है। अपने बयानों के लिए पहचाने जाने वाले बर्क कई बार पार्टी लाइन से हटकर बयान देते रहे हैं फिलहाल उनके इस बयान को सपा से नाराजगी के तौर पर भी देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here