Homeख़बरेंजनेश्वर मिश्र की 13वीं पुण्यतिथि पर सपा उन्हें याद किया

जनेश्वर मिश्र की 13वीं पुण्यतिथि पर सपा उन्हें याद किया

बदायूं। समाजवादी पार्टी के प्रांतीय आवाहन पर महान समाजवादी चिंतक व दार्शनिक श्रद्ध्ये जनेश्वर मिश्र की 13वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नि0 जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में सपा कार्यालय,गाँधी नगर,बदायूँ पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया,गोष्ठी से पूर्व श्रद्ध्ये जनेश्वर मिश्र के चित्र पर पुष्प अर्पित किये गए।
इस मौके पर गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए नि0 जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि श्रद्ध्ये जनेश्वर मिश्र ने अपना पूरा जीवन समाज के दबे,कुचले,शोषित व पीड़ित लोगों के उत्थान में लगा दिया,उन्होंने सड़क से लेकर संसद तक समाज के हर वर्ग के हितों के लिए संघर्ष किया। डॉ0 लोहिया के सिद्धान्तों पर चलकर जनेश्वर मिश्र ने देश व प्रदेश के लोगों को मूलभूत सुविधाएं दिलाने के लिए अपने जीवन के अंतिम समय मे भी सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन बार लोकसभा में व दो बार राज्यसभा में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।वे केंद्र सरकार में पेट्रोलियम मंत्री भी बने।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी स्वयं का राजनीति में आने का श्रेय श्रद्ध्ये जनेश्वर मिश्र को दे चुके हैं।आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर आज हम सभी समाजवादी साथी ये संकल्प लेते हैं कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में समाज के उत्थान के लिये कंन्धे से कन्धा मिलाकर संघर्ष करते रहेंगे।
इस मौके पर अवनीश यादव, यासीन गद्दी,बलवीर सिंह यादव,मोतशाम सिद्दीकी,सुनील यादव,प्रदीप गुप्ता,शशांक यादव,राजपाल शर्मा,मनोहर सिंह यादव,ओमवीर सिंह,संतोष कश्यप,भानु यादव,चंद्रकेश यादव,स्वाले चौधरी,ऋषि पाल सिंह,फरहत अली,के0 के0 साहू,एम0 फ़ीरोज़,रक्षपाल सिंह,सुखलाल भारती,सरताज अली,सोमेंद्र यादव,विवेक यादव,सोमेंद्र यादव,सुभाष यादव,मोहित यादव,सुनील गुप्ता,जितेंद्र यादव,राजन यादव,डोरीलाल बघेल,जीतेश लाल,इक़रार अहमद आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments