Homeख़बरेंSSP द्वारा थाना मुजरिया का आकस्मिक निरीक्षण

SSP द्वारा थाना मुजरिया का आकस्मिक निरीक्षण

बदायूं: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 सिंह जनपद बदायूं द्वारा थाना मुजरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष राजेश कौशिक, दिवसाधिकारी उ0निरीक्षक उपदोश कुमार, सीसीटीएनएस कं0ऑपरेटर अजीत कुमार, कार्यालय कार्यलेख जीडी पर जवर सिंह, महिला हेल्प डेस्क रुमा राजपूत व संतरी पहरा पर आरक्षी सुशांत यादव मौजूद मिले। महोदय द्वारा थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, मालग्रह, बैरक, आदि का मुआयना किया गया । महोदय द्वारा थाने का निरीक्षण कर साफ-सफाई तथा अभिलेखों के रखरखाव की प्रशंसा की गयी तथा थाना प्रभारी को थाने पर आगन्तुको की समस्याओ के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। महिला हेल्प डेस्क पर अभिलेखो को जांचा-परखा गया जिसमें आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम,पता,मो0नं0 एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या के निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान का विवरण उल्लेखित करने के संबंध में उचित जानकारी दी गयी एवं इसी प्रकार कम्प्यूटर में भी उल्लेख किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा समाधान दिवस रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, महिला बीट बुक रजि0, आईजीआरएस रजि0 तथा साईबर हेल्प डेस्क रजिस्टर आदि को चैक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये समस्त अधि0/कर्म0गण को ड्यूटी के दौरान बाजार, सर्राफा दुकान, चौराहों, गली, नुक्कड़ों आदि पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने तथा थाना क्षेत्र में सतर्कतापूर्ण भ्रमणशील रहते हुए पुलिस की सक्रियता बनाये रखने एवं नियमित रूप से बैंक चैकिंग, एटीएम चैकिंग, मुख्य चौराहों/ मुख्य मार्गो/ढाबों/ होटल/ बस स्टैंड/पेट्रोल पंप एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग तथा रात्रि गश्त को सतर्कता पूर्ण करें ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों को आवश्य किया करें तथा आम जनता से अच्छा व्यवहार करने व सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को कायम रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments