Homeख़बरेंथाना इस्लामनगर बदायूं की कार्यवाही मे 03 शातिर चोर एवं चोरी का...

थाना इस्लामनगर बदायूं की कार्यवाही मे 03 शातिर चोर एवं चोरी का माल के साथ गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 ओ0पी0 सिंह के कुशल निर्देशन एवं सिद्धार्थ वर्मा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण तथा सुनील कुमार क्षेत्राधिकारी बिल्सी के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक की अगुवाई मे थाना इस्लामनगर पुलिस की कार्यवाही मे मुखबिर की सूचना पर दिनांक 13.12.2022 को तीन शातिर चोर 1. राहिद पुत्र मुन्ना खां नि0 ग्राम चन्दोई थाना इ0नगर बदांयूं 2. शौकीन उर्फ शानू पुत्र नसीर धोवी नि0 मौ0 मुस्तफाबाद थाना इस्लामनगर बदायूं .3.खुर्शीद पुत्र अब्दुल रशीद अन्सारी नि0 गली न0 10 मीना नगर जमन्ती पुर थाना मझौला मुरादाबाद मय चोरी का माल (घन्टे, दीपक ,तांबे का लोटा , दानपात्र पेटी अवैध असलाह एव चोरी के 10200 रुपयो ,बैट्रां इन्वर्टर) व चोरी करने के उपकरण ( एन्ड्राईट मोबाइल व 02 मो0सा0 आदि ) दिनाक 13.12.2022 को समय 08.40 बजे नौ नम्बर रोड जंगल ग्राम चन्दोई थाना इ0नगर बदायूं से गिरफ्तार किया गया । जिनसे की गई गहन पूछताछ पर उनके द्वारा थाना इस्लानगर क्षेत्र के मु0अ0स0 438/22 धारा 380/457भादवि ( सिठौली ग्राम पंचायत भवन व उसके नजदीकी मन्दिरो से चारी की घटना दि0 29.11.2022 की रात्रि ) , 441/22 धारा 380/457 भादवि ( नूरपूर पिनौनी के ग्राम सीताराम मन्दिर व उसके आसपास के मन्दिर की घटना दि0 04.12.2022 की रात्रि ) की घटना करना स्वीकार करते किया व बरामद अबैध असलाह व मुकदमा उपरोक्त के चोरी का माल बरामदगी पर पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भादवि ,3/25(1B) ए एक्ट व 4/25 ए एक्ट की वृद्धि की गयी
अपराध करने का तरीका
अभि0गण ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग दिन मे फोन पर बात करके दिन मे अपनी अपनी मोटरसाईकिल से गांव-गांव घुमकर मन्दिर की तलाश कर उनमे लगे घन्टो व दानपात्रो की रैकी करते है कि किसप्रकार चोरी की जा सकती है व निकलने के रास्ते देख लेते है । इसके बाद रात्रि मे करीब 11.00 बजे हम तीनो एक जगह इकट्ठा होकर मन्दिर के ताले तोडकर घटना को अंजाम देते है ।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों का विवरणः-
अभियुक्तगण ¬– 1. राहिद पुत्र मुन्ना खां नि0 ग्राम चन्दोई थाना इ0नगर बदांयूं

  1. शौकीन उर्फ शानू पुत्र नसीर धोवी नि0 मौ0 मुस्तफाबाद थाना इस्लामनगर बदायूं .
    3.खुर्शीद पुत्र अब्दुल रशीद अन्सारी नि0 गली न0 10 मीना नगर जमन्ती पुर थाना मझौला मुरादाबाद
    बरामदगी का विवरण—
  2. 68 छोटे बडे घन्टे बजन करीब 150 किलो व कीमत लगभग 400000/-( चार लाख रूपये )
  3. एक दानपात्र
  4. एक तांबे का लोटा
  5. 02 दीपक
  6. 02 मोटरसाईकिल
  7. 03 मोबाइल एन्ड्राईड
  8. 10200 रूपये नकद ( चोरी के )
  9. एक बैट्रा एक्स जोन
  10. एक इनवर्टर माइक्रोटेक
  11. 01 अदद अबैध तंमचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
  12. 01 अदद अबैध तंमचा मय 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर
  13. 01 अदद चाकू नाजायज
  14. चोरी करने के उपकरण
    आपराधिक इतिहास अभियुक्त
    राहिद पुत्र मुन्ना खां नि0 ग्राम चन्दोई थाना इ0नगर बदांयूं
    मु0अ0स0 438/22 धारा 380/411/457 भादवि व 3/25(1B) ए एक्ट थाना इ0नगर बदायूं
    मु0अ0स0 441/22 धारा 380/411/457 भादवि व 3/25(1B) ए एक्ट थाना इ0नगर बदायूं
    मु0अ0स0 137/22 धारा 3/25 ए एक्ट थाना इ0नगर बदायूं
    आपराधिक इतिहास अभियुक्त
    शौकीन उर्फ शानू पुत्र नसीर धोवी नि0 मौ0 मुस्तफाबाद थाना इस्लामनगर बदायूं .
    मु0अ0स0 165/22 धारा 380/411/457 भादवि थाना जुनावई जनपद सम्भल
    मु0अ0स0 166/22 धारा 380/411/457 भादवि थाना जुनावई जनपद सम्भल
    मु0अ0स0 438/22 धारा 380/411/457 भादवि व 3/25(1B) ए एक्ट थाना इ0नगर बदायूं
    मु0अ0स0 441/22 धारा 380/411/457 भादवि व 3/25(1B) ए एक्ट थाना इ0नगर बदायूं
    आपराधिक इतिहास अभियुक्त
    खुर्शीद पुत्र अब्दुल रशीद अन्सारी नि0 गली न0 10 मीना नगर जमन्ती पुर थाना मझौला बदायूं
    मु0अ0स0 438/22 धारा 380/411/457 भादवि व 4/25 ए एक्ट थाना इ0नगर बदायूं
    मु0अ0स0 441/22 धारा 380/411/457 भादवि व 3/25 ए एक्ट थाना इ0नगर बदायूं
    गिरफ्तारी करने वाली टीम –
    प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल सिंह
    व0उ0नि रविकरन सिंह
    उ0नि0 अनोज कुमार
    उ0नि0 जाहिद हुसैन
    का0 1171 मुनासिब पाशा
    का0 2199 गौरव कुमार थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments