वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज थाना उझानी पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगण 1.कपिल पुत्र रघुवीर निवासी हाल भारत लाइन सोसाइटी 164ए/F1 थाना इन्दिरापुरम गाजियाबाद मूल नि0 ग्राम हररई थाना सहाबर जिला हरदोई 2. करन कुमार पुत्र रावेन्द्र कुमार हाल नि0 वोहापुर थाना कौशांबी जिला गाजियाबाद व मूल नि0 धर्मपुर जिला बुलन्दशहर को 02 अदद मो0सा0 (हीरो होन्डा सुपर स्पलेन्डर व मो0सा0 यामाहा FZ एंव एक अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 838/22 धारा 411/413/414 IPC व 41/102 CRPC 4/25 (1B) b A ACT बनाम कपिल व करन कुमार उपरोक्त पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण को माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-कपिल पुत्र रघुवीर निवासी हाल भारत लाइन सोसाइटी 164ए/F1 थाना इन्दिरापुरम गाजियाबाद मूल नि0 ग्राम हररई थाना सहाबर जिला हरदोई करन कुमार पुत्र रावेन्द्र कुमार हाल नि0 वोहापुर थाना कौशांबी जिला गाजियाबाद व मूल नि0 धर्मपुर जिला बुलन्दशहर
बरामदगी- एक हीरो होन्डा सुपर स्पलेन्डर मो.सा. रजि. नं. DL9SAF5134 जिसका चैसिस नंबर MBLJA05EGB9GO6414 व इंजन नंबर JA05EBB9G05624 ।
एक बिना नम्बर यामाहा FZ मो.सा. जिसका चेसिस न0 ME1RG0711H0091615 व इंजन नम्बर G3C8E0420646 ।
एक अदद नाजायज चाकू