Homeख़बरेंउझानी पुलिस द्वारा कूटरचित कर धन अर्जित करने वाले अशोक कुमार थरेजा...

उझानी पुलिस द्वारा कूटरचित कर धन अर्जित करने वाले अशोक कुमार थरेजा गिरफ्तार

बदायूँ: SSP के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत वांछित अभियुक्त अशोक कुमार थरेजा पुत्र साहीब राम थरेजा नि0पंजाबी कालोनी श्रीनारायणगंज थाना उझानी जिला बदायूँ को भगवती पैलेस एण्ड गैस्ट हाउस से गिरफ्तार किया गया ।

घटना का विवरण अशोक कुमार थरेजा पुत्र साहीब राम थरेजा नि0पंजाबी कालोनी श्रीनारायणगंज थाना उझानी जिला बदायूँ कस्बा उझानी में बदायूँ रोड़ पर भगवती पैलेस एण्ड गैस्ट हाउस का मालिक है। जो कूटरचित तरीके से रजिस्टर तैयार कर अवैध रूप से लोगों के साथ धोखाधड़ी करके उनकों अवैध कामकाज हेतु अपराधिक प्रवृति के लोगो को अवैध काम करने के लिये कमरे किराये पर प्रयोग करते है और अवैध रूप से उनसे धन अर्जित करते है तथा नकली रजिस्टर मे व सादा कागजों पर हस्ताक्षर व नि0अं0 लोगो के वनवाता है । गैस्ट हाउस मालिक को पूर्व में भी कई बार चेतावनी दी जो चुकी है परन्तु नहीं माना ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments