वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ डा0 ओपी सिह के कुशल निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी बिसौली पवन कुमार के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज के नेतृत्व में चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति,वाहन चैकिंग अभियान के दौरान आज 02 अभि0गण 1.सालिम पुत्र नवाव दूल्हे निवासी वार्ड न0 8 कस्बा व थाना अलापुर जिला बदायूँ 2.ज्ञानेन्द्र पुत्र धर्मपाल निवासी वार्ड न0 1 निकट जाटव मन्दिर कस्बा व थाना अलापुर जिला बदायूँ को चोरी की गयी 01 मोटर साईकिल व उनकी निशादेही पर अन्य स्थानो से 02 मोटरसाईकिले अलग अलग कम्पनी की व अभि0 सालिम उपरोक्त के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व अभियुक्त ज्ञानेन्द्र के पास से एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया । जिसके सम्बन्ध मे थाना वजीरगंज पर मु0अ0सं0 28/2023 धारा 411/413/414/420/467/468/471 आईपीसी बनाम सालिम आदि 02 नफर अभियुक्त व मु0अ0स0 29/2023 धारा 3/25(1B) ए एक्ट बनाम सालिम व मु0अ0स0 30/2023 धारा 4/25 ए एक्ट बनाम ज्ञानेन्द्र के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगण ने आस पास के जिलो से वाहन चुराकर एक स्थान पर रख देते थे तथा धीरे – धीरे ग्राहक खोजकर विशेषकर देहात क्षेत्रो मे कम दाम मे बेच देते थे अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है अभियुक्तगणो से पूछने पर बताये कि वह वाहन चोरी कर धन लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से मोटरसाईकलो की चोरी करते है । आज चोरी की मोटर साईकिल बेचने जाते समय दोनो अभियुक्तगणो को मो0सा0 के साथ वरखेडा तिराहा बिसौली आंवला रोड पर पकडा गया । तथा अभियुक्तगणो की निशादेही पर चोरी की 02 और मो0सा0 बरामद की गयी । अभियुक्तगण उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1.सालिम पुत्र नवाव दूल्हे निवासी वार्ड न0 8 कस्बा व थाना अलापुर जिला बदायूँ
2.ज्ञानेन्द्र पुत्र धर्मपाल निवासी वार्ड न0 1 निकट जाटव मन्दिर कस्बा व थाना अलापुर जिला बदायूँ
विवरण बरामदगी
1.पेशन प्रो0 लाल रंग न0 UP 27 AH 2115 चैजेस न0 MBLHAR183HHF65710 व इंजन न0 HA10ACHHF81408

  1. मोटर साईकिल काले रंग की बजाज XCD 125 जिसके न0 प्लेट पर HR 03 J 2479 पडा है । चैजिस न0 2BSJRZZ आगे के अंक घिसे हुए इंजन न0 JAMBPH34694
    3.काले रंग की हीरो होण्डा स्प्लैंडर जिस पर नीली सफेद पट्टी पडी है । बगैर न0 प्लेट की है । चैजेस न0 मिटा घिसा हुआ है । जो अस्पष्ट 65K-644 पडा है । इंजन न0 HA10EAA-HB98413
    4.एक अदद तमंचा 315 बोर मय 01 कारतूस जिन्दा 315 बोर
    5.एक अदद चाकू नाजायज
    आपराधिक इतिहास अभि0 सालिम उपरोक्त
    मु0अ0सं0 28/2023 धारा 411/413/414/420/467/468/471 आईपीसी थाना वजीरगंज जनपद बदायूँ
    मु0अ0स0 29/2023 धारा 3/25(1B) ए एक्ट थाना वजीरगंज जनपद बदायूँ
    आपराधिक इतिहास अभि0 ज्ञानेन्द्र उपरोक्त
    मु0अ0सं0 28/2023 धारा 411/413/414/420/467/468/471 आईपीसी थाना वजीरगंज जनपद बदायूँ
    मु0अ0स0 30/2023 धारा 4/25 ए एक्ट थाना वजीरगंज जनपद बदायूँ
    गिरफ्तार करने वाली टीम
    1.प्रभारी निरीक्षक धनंन्जय कुमार पाण्डेय वजीरगंज जनपद बदायूँ
    2.उ0नि0 श्री सुशील कुमार विश्नोई थाना वजीरगंज जनपद बदायूँ
    3.हे0का0 327 राधेरमन सिह थाना वजीरगंज जिला बदायूँ
    4.हे0का0 611 संजीव कुमार थाना वजीरगंज जिला बदायूँ
    5.का0 1589 रोहित कुमार थाना वजीरगंज जिला बदायूँ
    सोशल मीडिया सैल
    जनपद बदायूँ
    [15:31, 16/01/2023] Media Sell Budaun: प्रेस नोट दिनांक 16.01.2023
    थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा अर्न्तजनपदीय मादक पदार्थ तस्करी गैंग के 01 सदस्य 465 ग्राम नाजायज गांजा जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत 10000 रुपये व परिवहन मे प्रयुक्त एक मो0सा0 के साथ गिरफ्तार किया गया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डा0 ओ0पी0 सिहं के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिद्धार्थ वर्मा के पर्यवेक्षण तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी विसौली पवन कुमार के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज व चौकी प्रभारी रहेडिया की संयुक्त टीम द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अर्न्तजनपदीय मादक पदार्थ तस्करी करने वाले गिरोह के 01 सदस्य रामसेवक पुत्र राजाराम निवासी ग्राम नाई थाना बिनावर जनपद बदायूँ को मय 465 ग्राम नाजायज गांजा (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 10000 रुपये) एवं परिवहन मे प्रयुक्त एक मो0सा0 न0 यूपी 25 यू 5571 के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है । उपरोक्त सम्बन्ध में थाना वजीरगंज पर मु0अ0सं0 31/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

  1. रामसेवक पुत्र राजाराम निवासी ग्राम नाई थाना बिनावर जिला बदायूँ
    बरामदगी का विवरण
    नाजायज गांजा 465 ग्राम जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत 10000 रुपये
    2.घटना मे परिवहन मे प्रयुक्त एक मो0सा0 न0 यूपी 25 यू 5571

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here