लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल 04.जनवरी.2023 को हल्द्वानी जनपद नैनीताल (उत्तराखण्ड प्रदेश) जायेगा। हल्द्वानी में रेलवे विभाग द्वारा अतिक्रमण के नाम पर 5000 अल्पसंख्यक परिवारों के घरों का ध्वस्तीकरण कर 50000 लोगों को बेघर करने की साजिश की जा रही है। जिसकी जानकारी एवं जांच हेतु प्रतिनिधिमण्डल हल्द्वानी पहुंचेगा।

समाजवादी प्रतिनिधिमंडल में एस0टी0 हसन सांसद, अताउर रहमान विधायक/पूर्व मंत्री, वीरपाल सिंह पूर्व सांसद, एस.के. राय प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्तराखण्ड प्रदेश, अरशद खान पूर्व विधायक पूरनपुर, अब्दुल मतीन सिद्दीकी प्रभारी उत्तराखण्ड प्रदेश, सोएब अहमद सिद्दीकी प्रमुख महासचिव समाजवादी पार्टी, सुरेश परिहार प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड प्रदेश, कुलदीप सिंह भुल्लर प्रदेश प्रभारी पंजाब, चंड़ीगढ, सुल्तान बेग पूर्व विधायक शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here