बदायूं पुलिस ने किया अन्तर्राज्यीय बैंक लॉकर कटर गैंग का पर्दाफाश

0
207

अन्तर्राज्यीय बैंक लॉकर कटर गैंग का पर्दाफाश, थाना अलापुर पुलिस व एसओजी पुलिस टीम द्वारा 03 शातिर वांछित/इनामिया अभियुक्तगण को मय कब्जे से 04 लाख रुपये नगद व तमंचा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं डा0 ओ0पी0 सिंह के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी दातागंज के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना अलापुर जनपद बदायूँ व एसओजी टीम जनपद बदायूँ द्वारा आज दिनांक 29-06-2023 को घटनास्थल ककराला उसहैत रोड उरौलिया तिराहा जाफरान होटल के पास कस्बा ककराला थाना अलापुर बदायूँ मुठभेड के पश्चात महत्त्वपुर्ण सफलता प्राप्त करते हुए 03 शातिर वांछित/इनामिया अभि0गण 1. गुड्डू कालिया उर्फ अय्याज पुत्र इश्तियाक अली नि0 होली चौक वार्ड नं0 7 ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूं, 2. नईम उर्फ गोरा पुत्र आगाज मास्टर नि0 वार्ड नं0 16 ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूं, 3. यूसुफ खान पुत्र अली हसन नि0 वार्ड नं0 23 ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूं (जों दक्षिण भारत के कर्नाटक व तेलंगाना प्रदेश से बैंक लाकर को काटकर 03 अलग-अलग घटनाओं में लगभग 13 कि0ग्रा0 सोना पिछले 02 वर्षों में चोरी कर लाये थे तथा उक्त घटनाओं में फरार चल रहे थें) को गिरफ्तार किया गया ।
घटनाक्रम का विवरण इस गैंग के द्वारा तेलंगाना प्रदेश के जनपद निजामाबाद के थाना मेनडोरा में दिनांक 01/07/2022 व 02/03.07.2022 को क्रमशः 02 ग्रामीण बैंको के लॉकर काटकर लगभग 8.5 कि0ग्रा0 सोना व 20 लाख रुपये नगद चोरी कर लाये थे तथा कर्नाटक प्रदेश के बैंगलोर के थाना होसाहल्ली से 05 कि0ग्रा0 सोना चोरी कर लाये थे । जिनमें क्रमशः दोनो प्रदेशों में मु0अ0सं0 29/2022 धारा 454/380 भादवि थाना होसाहल्ली व मु0अ0सं0 56/2022 धारा 380/457/436/449/450/482 भादवि थाना मेनडोरा निजामाबाद तथा मु0अ0सं0 100/2022 धारा 457/380 भादवि थाना कुकनूरपेल्ली कर्नाटक में पंजीकृत किया गया था तथा स्थानीय पुलिस टीमें अभि0गण की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत थी । किन्तु अभि0गण काफी शातिर किस्म के है पूर्व में भी महाराष्ट्र/मध्य प्रदेश/कर्नाटेक से जेल जा चुके है ।
पूछताछ का विवरण- अभि0गण ने पूछने पर बताया कि हमारा एक संगठित अन्तर्राज्यीय गिरोह है जो बैंक लॉकर को काटकर सोना व रुपये की चोरी करते है । पहले हमारे गैंग के सदस्यों द्वारा बैंक में जाकर व उसके आस पास की जगहों की रैकी की जाती है । उसके बाद छुट्टी के दिन की पहली रात्रि, विशेषकर दुसरे शनिवार के दिन क्योंकि बैंक लगातार 02 दिन बन्द रहता है, में बैंक के आस पास जाकर रैकी करने के बाद घटना को अंजाम देते है हम घटना में गैस कटर व अन्य सामग्री का प्रयोग कर बैंक के लॉकर को काटकर सोना व नगदी चोरी कर लेते है तथा वहां से फरार हो जाते है ।
गिरफ्तार अभि0गण के नाम व पता-

  1. गुड्डू कालिया उर्फ अय्याज पुत्र इश्तियाक अली नि0 होली चौक वार्ड नं0 7 ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूं
  2. नईम उर्फ गोरा पुत्र आगाज मास्टर नि0 वार्ड नं0 16 ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूं
  3. यूसुफ खान पुत्र अली हसन नि0 वार्ड नं0 23 ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूं
    बरामदगी का विवरण
  4. 04 लाख रुपये अदद,
  5. 03 अदद तमंचा व 07 जिंदा कारतूस एवं 03 खोखा कारतूस,
  6. 03 अदद मोबाइल फोन,
  7. 01 अदद रस्सी ।
    अनावरण अभियोग-
  8. मु0अ0सं0 29/2022 धारा 454/380 भादवि थाना होसाहल्ली, बैंगलोर, कर्नाटक,
  9. मु0अ0सं0 56/2022 धारा 380/457/436/449/450/482 भादवि थाना मेनडोरा निजामाबाद तेलंगाना,
  10. मु0अ0सं0 100/2022 धारा 457/380 भादवि थाना कुकनूरपेल्ली कर्नाटक ।
    गैंग का आपराधिक इतिहास
  11. मु0अ0सं0 29/2022 धारा 454/380 भादवि थाना होसाहल्ली, बैंगलोर, कर्नाटक,
  12. मु0अ0सं0 56/2022 धारा 380/457/436/449/450/482 भादवि थाना मेनडोरा निजामाबाद तेलंगाना,
  13. मु0अ0सं0 92/2020 धारा 380/457/411 भादवि थाना सुलैपेटा गुलबर्गा कर्नाटक,
  14. मु0अ0सं0 100/2022 धारा 457/380 भादवि थाना कुकनूरपेल्ली कर्नाटक,
  15. मु0अ0सं0 48/2012 धारा 380/457/411 भादवि थाना दादरी गौतमबुद्दनगर,
  16. मु0अ0सं0 102/2016 धारा 380/457/411 भादवि थाना भूता जनपद बरेली,
  17. मु0अ0सं0 165/2018 धारा 380/457 भादवि थाना मझौली सीधी मध्य प्रदेश,
  18. मु0अ0सं0 13/2019 धारा 380/457/411 भादवि थाना कले कोल्हापुर महाराष्ट्र,
  19. मु0अ0सं0 76/2019 धारा 380/457/411 भादवि थाना सहपुरा जबलपुर मध्य प्रदेश,
  20. मु0अ0सं0 248/2017 धारा 147/148/149/302/307/324 भादवि थाना अलापुर जनपद बदायूं,
  21. मु0अ0सं0 154/2022 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना अलापुर जनपद बदायूं,
  22. मु0अ0सं0 316/2017 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलापुर जनपद बदायूं,
  23. मु0अ0सं0 347/2023 धारा 307/398/401/411 भादवि व 3/25(1.B) आर्म्स एक्ट थाना अलापुर जनपद बदायूं ।
  24. मु0अ0सं0 350/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलापुर जनपद बदायूं
  25. मु0अ0सं0 297/12 धारा 395/397 भादवि थाना दादरी गौतमबुद्दनगर
  26. मु0अ0सं0 76/21 धारा 457/380/212 भादवि थाना सहपुरा जबलपुर मध्य प्रदेश
  27. मु0अ0सं0 19/15 धारा 457/380/120बी/420 भादवि थाना होसाहल्ली, बैंगलोर, कर्नाटक
  28. मु0अ0सं0 909/12 धारा 395/397/412 भादवि थाना परौर जनपद शाहजहाँपुर
    नोट- इस गैंग के द्वारा अन्य जनपदों/प्रदेशों में अनेक घटनाए की गई है जिन्हे ज्ञात करने का प्रयास किया जा रहा है ।
    बरामदगी मे सम्मिलित टीम-
    एसओजी/सर्विलांस टीम थाना अलापुर पुलिस
    उ0नि0 धर्वेन्द्र सिंह प्रभारी एसओजी,
    हे0का0 सचिन कुमार झा
    हे0का0 विपिन कुमार
    , हे0का0 शराफत हुसैन
    , हे0का0 मुकेश कुमार
    , हे0का0 लोकेन्द्र कुमार
    , हे0का0 सचिन कुमार
    , का0 मनीष कुमार
    , का0 भूपेन्द्र
    , का0 आजाद
    , का0 अरविन्द कसाना
    , का0 कुशकान्त ।
    प्रभारी निरीक्षक अलापुर हरपाल सिंह बालियान,
    उ0नि0 श्री अनूप सिंह (चौकी इंचार्ज ककराला)
    , हे0का0 819 अजय सिंह
    , हे0का0 470 धर्मेन्द्र
    , का0 1694 अंकुर कुमार
    , का0 2022 पंकज कुमार
    , का0 2037 वीरसैन थाना अलापुर जनपद बदायूं ।
    उपरोक्त घटना के सफल अनावरण/बरामदगी में सम्मिलित टीम को उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here