77 साल बाद भी कटरा प्रखंड के लोगों को जर्जर सड़क से नहीं मिल सकी मुक्ति

0
101

ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के जिला अध्यक्ष अनवर हुसैन ने मुख्यमंत्री बिहार को लिखा पत्र

मुजफ्फरपुर (प्रतिनिधि) सरकार विकास का कितना भी दावा कर ले, लेकिन फिर भी वे अपने दावे में असफल और खोखले साबित हो रहे हैं. उनके पास सिर्फ कुर्सी और शूट नाव है. कटरा प्रखंड, मुजफ्फरपुर का बेहद पिछड़ा इलाका है. आजादी के बाद से ही है. बुनियादी सुविधाओं से पूरी तरह वंचित. इस विधानसभा क्षेत्र में कई ऐसी सड़कें हैं जो अपनी जर्जर हालत पर रोना रो रही हैं. 26 पंचायतों वाले कटरा प्रखंड के कुछ गांव आज भी चचरी के सहारे चल रहे हैं. गरीबों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है मुश्किलें। इस मौसम में तूफानी नदी का उफान गरीबों के आश्रय स्थल पर पहुंच जाता है। कटरा प्रखंड के जजवारा गांव से लखनपुर तक की दूरी लगभग 4 किलोमीटर है। इस सड़क की स्थिति पूरी तरह से सूखी है। इस मौसम में सड़क और भी खराब हो जाती है। पूरी सड़क जाल में तब्दील हो जाती है, जिससे राहगीरों को जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ता है, बारिश के कारण सड़क का ज्यादातर हिस्सा धंस गया है और इस विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम सूरत राय से जब हमने इस सड़क के निर्माण के बारे में बात की उन्होंने सड़क की मरम्मत का आश्वासन दिया। अब कई वर्ष बीत गये लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हो सका। सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार अब्दुल खालिक कासमी ने कहा। इस संबंध में कई बार स्थानीय विधायक का ध्यान आकृष्ट कराया गया। लेकिन वे ठंडे बस्ते में चले गये. वहीं, विधान सभा चुनाव में विधायक राम सूरत राय ने इस प्रखंड को जर्जर सड़क व चचरी से मुक्ति दिलाने का वादा किया था. लेकिन वह भी नहीं हुआ . सामाजिक कार्यकर्ता व वार्ड संख्या पांच के पंच .1 ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के जन प्रतिनिधि सिर्फ एक-दूसरे की कमियां निकालने में लगे रहते हैं, लेकिन इस सड़क की चिंता किसी को नहीं है. स्थिति जस की तस है. 90 वर्षीय हाफिज अमीरुल हक कहते हैं कि जब से देश बना है हम आजाद तो हो गये, लेकिन हमारा यह विधानसभा क्षेत्र आज भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. चलना मुश्किल हो गया है. इस संबंध में ऑल इंडिया बेदारी कारवाँ के जिला अध्यक्ष अनवर हुसैन ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा के कटरा प्रखंड की सड़क का अधिकारियों से निरीक्षण कराएं और जल्द से जल्द इसका निर्माण कराएं। स्पष्ट हो कि यह सड़क दरभंगा-सीतामढ़ी-मधुबनी और मुजफ्फरपुर मुख्य सड़क को जोड़ती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here