समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का अहमदाबाद पहुंचने पर हवाई अड्डे तथा अन्य कई स्थानो पर भव्य स्वागत किया गया। हर तरफ कार्यकर्ताओं का हुजूम और लाल टोपी ही दिख रही थी। अखिलेश यादव के जिन्दाबाद के नारों से वातावरण देर तक गूंजता रहा।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए अखिलेश यादव ने कहा है कि यह संयोग है कि गांधी जी गुजरात में पैदा हुए किन्तु यमुना के किनारे उन्हें लोग याद करने जुटते है और नए संकल्प लेते हैं। इसी तरह कृष्ण भगवान यमुना किनारे पैदा हुए किन्तु उन्होने अंतिम सांस गुजरात में ही ली। उत्तर प्रदेश का गुजरात से मजबूत रिश्ता है। श्री यादव ने कहा कि गांधी जी ने सत्य अहिंसा का नारा दिया था उनके रास्ते पर चलकर ही देश को आजादी मिली। कईयों ने अपने राजनीतिक जीवन में उनका रास्ता अपनाया। लेकिन जब से भाजपा की सरकार आई है खासकर उत्तर प्रदेश में इसने सत्य को भुला दिया है। अहिंसा की जगह बुलडोजर ने ले ली है।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा कांग्रेस की डाली परंपरा पर ही चल रही है। उसने कुछ नया नहीं किया है। कांग्रेस के जमाने में ईडी, इन्कम टैक्स और सीबीआई के छापे पड़ते थे आज वही काम भाजपा कर रही है। लेकिन जिस तरह लालू यादव के परिवार तेजस्वी के घर छापे पड़ रहे है सरकार के इशारे पर ही यह काम हो रहा है। कांग्रेेस जमीन पर पहुंच गई वैसा ही हश्र भाजपा का भी होने वाला है। उन्होने कहा कि हमने उ0प्र0 के मुख्यमंत्री से टॉप टेन अपराधियों की सूची मांगी है ताकि जनता जान ले कि माफिया कौन है? भाजपा अपराधियों को साथ रखकर समाजवादी पार्टी को हराना और बदनाम करना चाहती है।
श्री यादव ने कहा कि ईडी है एग्जामिनेशन इन डेमोक्रेसी, आपको इस परीक्षा से गुजरना ही होगा। उत्तर प्रदेश में अपराधी अगर मुख्यमंत्री का स्वजातीय है तो उसे पुलिस संरक्षण देती है, अगर किसी अन्य जाति का होता तो अब तक उसका एनकाउंटर हो जाता।