बदायूं। आगामी माह फरवरी 2023 में उत्तर प्रदेश में “ग्लोबल इन्टेस्टर समिट” के आयोजन के दृष्टिगत पुलिस कार्यालय जनपद बदायूँ में एक “इन्वेस्टमेन्ट सेल” का गठन किया गया है। जिसका उद्देश्य जनपद बदायूँ में इन्वेस्टमेन्ट को बढावा देना व इन्वेस्ट करने वालो को सुरक्षा व सहयोग देना है और जनपद बदायूँ को एक इन्वेस्टमेन्ट, औद्योगिक हब के रूप में विकसित व स्थापित करना है। इस सेल के नोडल राजपत्रित अधिकारी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सिद्धार्थ वर्मा है तथा सेल प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा है। इन्वेस्टमेन्ट सेल में एक निरीक्षक, एक उपनिरीक्षक, एक मुख्य आरक्षी व एक आरक्षी नियुक्त किये गये है। इन्वेस्टमेन्ट सेल के कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जायेगी। इन्वेस्टमेन्ट सेल हेतु हेल्पलाइन नम्बर 7906956300 व डायल 112 स्थापित है, जोकि इस सेल के कर्मियो द्वारा 24X7 घंटे संचालित रहेगा। उक्त हेल्पलाइन नम्बर पर उद्यमी (इन्वेस्टर) व्यापारी अपनी शिकायते सुगमता से दर्ज करा सकेगें, जिनका त्वरित समाधान,निस्तारण किया जायेगा जिससे व्यावसायिक कार्यों में सुगमता आ सके और जनपद में अधिक से अधिक इन्वेस्टमेन्ट होकर जनपद बदायूँ को एक इन्वेस्टमेन्ट, औद्योगिक हब के रूप में विकसित व स्थापित किया जा सके।
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के मद्दे नजर पुलिस कार्यालय में “इन्वेस्टमेंट सेल” का हुआ गठन
RELATED ARTICLES