इरशादुल्लह, जमा खान, अब्दुल कय्यूम अंसारी, अब्दुल बाकी जैसे लोगों को आगे करके मुसलमानों के वजूद से खिलवाड़ बंद कर कीजिए नीतीश जी: नजरे आलम

0
136

पटना- ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम ने नीतीश कुमार जी से बड़ा सवाल किया है और मांग किया है के नीतीश कुमार जी आखिर आप इरशादुल्लह, जमा खान, अब्दुल कय्यूम अंसारी, अब्दुल बाकी जैसे लोगों पर मेहरबान क्यों हैं? किया आपको और लोग नहीं मिलते, आपने कभी गौर किया है के मुसलमान आपके साथ क्यों नहीं जाना चाहते या आप पर पूरी तरह भरोसा क्यों नहीं करते, उसकी असल वजह ऐसे लोगों के साथ आपका मेहरबान होना, मुस्लिम इदारे और मुसलमानों को लगातार कमजोर करना है। आप खूब अच्छे से जानते हैं के मुसलमान और दलित समुदाय आपको बिहार के हित में तो अच्छा मुख्यमंत्री मानता है और आगे देखना भी चाहता है लेकिन खुद के हित में नहीं। यही कारण है के आपके साथ मास की ताकत नहीं बन सकी। क्योंकि आप ऐसे लोगों को सामने रखकर मुसलमानों के भविष्य से खिलवाड़ करते हैं और जबतक आप ऐसे लोगों को साथ रखेंगे कभी मुसलमान आपकी पार्टी और आप पर भरोसा नहीं करेगा। आप ये भी जानते हैं के राजद की मुस्लिम विरोधी निति की वजह कर आज मुसलमान राजद से भी दूरी बना चुका है। नजरे आलम ने आगे कहा के नीतीश जी आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है आपको बस इन लोगों का पांच-दस साल का जांच करवाकर देख लिजिए किया हैसियत के थे ये लोग और अभी कितनी हैसियत का हो चुका है। ये लोग तो बन गया लेकिन आपकी पार्टी मुसलमानों के बीच आज भी अपनी जगह नहीं बना सकी। मुसलमानों के सारे इदारे बर्बाद हो चुके हैं। मुसलमानों की समस्याओं में रोज बढ़ोत्तरी हो रही है। सियासी तौर पर भी मुसलमान हाशिए पर आ चुका है। ऐसे में अगर आपने भी ईमानदारी नहीं बर्ती तो मुझे लगता है 2024-2025 में मुसलमान नया विकल्प तलाश करने को मजबूर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here