Homeराज्यउत्तर प्रदेशकन्या सुमंगला योजना अंतर्गत आवेदन पत्र लटकाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

कन्या सुमंगला योजना अंतर्गत आवेदन पत्र लटकाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

झांसी, 14 फरवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी के साथ वर्चुअल बैठक करते हुए वृद्धावस्था, निराश्रित महिला(विधवा), दिव्यांग पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना एवं कन्या सुमंगला योजना के लम्बित आवेदन पत्रों की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि कन्या सुमंगला योजना शासन की प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विकासखंड स्तर पर एवं तहसील स्तर पर विभिन्न पेंशनर्स के लंबित आवेदन होने पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए लंबित आवेदन पत्रों का निस्तारण कराने के लिए 48 से 72 घंटे का समय सीमा निर्धारित किया। समय सीमा अंतर्गत यदि आवेदन का सत्यापन नहीं किया जाता है तो कार्यवाही के लिए तैयार रहें। जिलाधिकारी ने विकास खण्ड स्तर पर गुरसरायं एवं बडागावं में तथा तहसील स्तर पर झांसी एवं गरौठा में लम्बित होने पर नाराजगी व्यक्त की।

उन्होंने दिव्यांग पेंशन योजना की समीक्षा करते हुए सर्वाधिक आवेदन पत्र विकास खण्ड स्तर पर बामौर एवं गुरसरायं तथा तहसील स्तर पर झॉसी में लम्बित होने पर भी सख्त नाराजगी व्यक्ति की। विभिन्न योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निराश्रित महिला(विधवा) पेंशन के सर्वाधिक आवेदन पत्र विकास खण्ड स्तर पर गुरसरायं, बबीना एवं बडागांव एवं तहसील स्तर पर झॉसी एवं मोंठ में लम्बित होने पर तथा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के सर्वाधिक आवेदन पत्र तहसील झॉसी, मोंठ में लम्बित होने पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिए कि समस्त उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी द्वारा अपने तहसील एवं विकास खण्ड स्तर पर लम्बित समस्त आवेदन पत्रों की अपने अधीनस्थ लेखपाल एवं ग्राम सचिव वार सूची तैयार करें तथा आवेदन पत्रों का निस्तारण कराने के लिये उन्हें 48 घण्टे से 72 घण्टे का समय सीमा निर्धारित करें ताकि लंबित आवेदन पत्रों का सत्यापन करते हुए निस्तारण समय से सुनिश्चित किया जा सके।

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन कम से कम 20 आवेदन पत्रों का निस्तारण अवश्यक करा लिया जाये इसके साथ निस्तारण कराने के साथ-साथ डाटा भी फीड किया जाये। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं विद्यालय के प्रधानाचार्यों के साथ जूम मीटिंग कर लें एवं बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में अध्ययनरत ऐसी छात्राओं जिनके परिवार में अधिकतम 02 बच्चे अथवा जुडवां होने की दशा में 03 बच्चे हों, का कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत आवेदन पत्र भरवाना सुनिश्चित करें, ताकि उनकी पात्रता की जांच कर उन्हें कन्या सुमंगला योजना का लाभ प्रदान किया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments