39 जिला सहकारी बैकों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्विरोध हुए निर्वाचित

0
82

लखनऊ: 23 जून, 2023
उत्तर प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने 39 जिला सहकारी बैकों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के करिश्माई नेतृत्व एवं प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह की कुशल रणनीति से यह अभूतपूर्व सफलता प्राप्त हुई है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सभी नव निर्वाचित पदाधिकारी पूरी मेहनत और लगन से कार्य करेंगे तथा आम जनता एवं सरकार की मंशा के अनुरूप कसौटी पर खरे उतरेंगे। साथ ही जिला सहकारी बैंको को प्रगति के पथ पर तेजी से आगे ले जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी 39 सहकारी बैकों में आज अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन हुआ, जिसमें बीजेपी के सभी प्रत्याशी अपने-अपने पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए।  
 सहकारिता मंत्री ने कहा कि माननीय केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह जी के कुशल मार्गदर्शन एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के करिश्माई नेतृत्व में सहकारिता विभाग का तेजी से विकास हो रहा है तथा यह समय सहकारिता का स्वर्णिम काल है। आने वाले समय में इसमें बड़ी उपलब्धियां होने वाली है। उन्होंने कहा कि सभी पैक्स को कम्प्यूटरीकृत कराया जा रहा है तथा इन्हें मल्टी सर्विस सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। पैक्स में अभियान चलाकर 05 लाख नये सदस्य बनाये जाने की योजना है तथा सहकार से समृद्धि योजना के अन्तर्गत पैक्स और अधिक सक्रिय किया जायेगा एवं नई समितियों का गठन भी कराया जायेगा। सभी जिला सहकारी बैंकों में इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा, सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन डी0बी0टी0 के माध्यम से किया जा रहा है।
  राठौर ने कहा कि 2021 में केन्द्र में सहकारिता मंत्रालय बनने के बाद से विभाग द्वारा अनेक क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की गई है, जिसके परिणाम स्वरूप फसली ऋण वितरण, भण्डारण क्षमता एवं कृषकों से उनकी उपज की खरीद में कई गुना वृद्धि हुई है, जिससे विभाग प्रगति के मार्ग पर अग्रसर हो रहा है। इफको द्वारा उत्पादित नैनो यूरिया से किसानों की उपज में बढ़ोत्तरी हुई है तथा लागत में कमी आई है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर हो रही है। उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंकों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, जिससे खाता धारकों को बेहतर सुविधाएं मुहैया हो सकें। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि यू0पी0 कोआपरेटिव बैंक की सभी शाखाएं लाभ की स्थिति में हैं, वहीं कई वर्षाे से घाटे में चल रही उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 ने इस वित्तीय वर्ष में 98.50 करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। उन्होंने कहा कि पहले जहां विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वेतन देना मुश्किल हो रहा है, वहीं आज सभी को समय से वेतन मिल रहा है। ग्रामीण गोदान योजना के अंतर्गत सहकारी समितियों की वर्तमान भण्डारण क्षमता में वृद्धि किये जाने हेतु अतिरिक्त भण्डारण क्षमता का सृजन किया जा रहा है। निरंतर विभिन्न क्षमता एवं नवीन वैज्ञानिक तकनीक आधारित नये गोदामों के निर्माण से सहकारी क्षेत्र में भण्डारण क्षमता तथा भण्डारण की गुणवत्ता में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है।

सम्पर्क सूत्र- सुनील कनौजिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here