लखनऊ/नई दिल्ली: चैत्री नवरात्रि के दौरान जिस अवकाश के दौरान संसद की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है, वह कई नेताओं को रास नहीं आ रहा है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ‘फिर हर (धार्मिक) त्योहार को छुट्टी के तौर पर रखना चाहिए.’ इसके खिलाफ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ‘त्योहारों को लेकर राजनीति करना सही नहीं है.’
अखिलेश यादव से पहले सपा नेता एस.टी. हसन ने नवरात्रि के दौरान संसद की छुट्टी रखने का भी विरोध किया। उन्होंने कहा कि यह सब समाज के एक वर्ग (हिंदुओं) को खुश करने के लिए किया जाता है।
ऐसे में जब नवरात्र को लेकर रजामत चल रही है तो प्रधानमंत्री की योगी सरकार ने दुर्गा सप्तशती के नौ दिनों का पाठ रखा है. राज्य सरकार को प्रदेश के 75 जिलों में एक लाख रुपये देने हैं। विपक्ष इस कार्यक्रम को हिंदुत्व से जरूर जोड़ेगा, लेकिन राज्य सरकार इसे सनातन धर्म का सम्मान मानती है. राज्य सरकार के मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह का यहां तक कहना है कि अगर अखिलेश यादव भी अपने जिले में जाकर इस कार्यक्रम में शामिल हों तो उन्हें उस कार्यक्रम के लिए एक लाख या एक करोड़ रुपये देने चाहिए.