बरेली: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्न एक्सप्रेस गाड़ियाँ विभिन्न तिथियों से एल.एच.बी. रेक से चलायी जायेगी। एल.एच.बी.रेक काफी संरक्षित है एवं इसमें राइडिंग कम्फर्ट भी काफी बेहतर है।
-15043/15044 लखनऊ जं.-काठगोदाम-लखनऊ जं. एक्सप्रेस में 25 मई, 2023 से लखनऊ जं. से एवं 26 मई, 2023 से काठगोदाम से एल.एच.बी रेक से चलायी जायेगी। इस एल.एच.बी रेक में जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, एल.एस.एल.आर.डी. का 01 कोच सहित कुल 16 कोच स्थायी रूप से लगाये जायेंगे।
टनकपुर-मथुरा जंक्शन-टनकपुर विशेष गाड़ी का 13 अप्रैल, 2023 से उझानी एवं सिकन्दरा राव स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव
बरेली:: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05062/05061 टनकपुर-मथुरा जंक्शन-टनकपुर विशेष गाड़ी का 13 अप्रैल, 2023 से उझानी एवं सिकन्दरा राव स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
फलस्वरूप 05062 टनकपुर-मथुरा जंक्शन विशेष गाड़ी टनकपुर से 04.30 बजे प्रस्थान कर खटीमा से 04.56 बजे, पीलीभीत से 05.35 बजे, भोजीपुरा से 06.12 बजे, इज्जतनगर से 06.30 बजे, बरेली सिटी से 06.45 बजे, बरेली जंक्शन से 07.02 बजे, बदायूँ से 07.42 बजे, उझानी से 07.55 बजे, सोरों शूकर क्षेत्र से 08.23 बजे, कासगंज से 08.55 बजे, सिकन्दरा राव से 09.27 बजे, हाथरस सिटी से 10.17 बजे तथा मथुरा कैंट से 11.10 बजे छूटकर मथुरा जंक्शन से 11.30 बजे पहुँचेगी।
इसी प्रकार वापसी यात्रा में 05061 मथुरा जंक्शन-टनकपुर विशेष गाड़ी मथुरा जंक्शन से 13.45 बजे प्रस्थान कर मथुरा कैंट से 13.57 बजे, हाथरस सिटी से 14.30 बजे, सिकन्दरा राव से 14.58 बजे, कासगंज से 15.40 बजे, सोरों शूकर क्षेत्र से 15.53 बजे, उझानी से 16.22 बजे, बदायूँ से 16.36 बजे, बरेली जंक्शन से 17.26 बजे, बरेली सिटी से 17.38 बजे, इज्जतनगर से 17.52 बजे, भोजीपुरा से 18.06 बजे, पीलीभीत से 18.58 बजे तथा खटीमा से 19.42 बजे छूटकर टनकपुर 20.15 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी की संरचना में एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06 तथा द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 04 कोच सहित कुल 12 कोच लगाये जा रहे हैं।